14 महीने बाद कारों की बिक्री में आई गिरावट
प्रकाशित: फरवरी 12, 2016 07:22 pm । nabeel
- 15 Views
- Write a कमेंट
पिछले साल भारतीय ऑटो सेक्टर ने काफी तजी देखी। इस दौरान कारों की बिक्री में हर महीने ही इजाफा देखने को मिला। लेकिन 14 महीने के बाद जनवरी 2016 में पहली बार कारों की बिक्री की रफ्तार सुस्त दिखाई दी। इस साल जनवरी में घरेलू बाजार में 1,68,303 कारों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल जनवरी में ये आंकड़ा 1,69,527 यूनिट था। इस लिहाज से देखें तो इस साल जनवरी में 1,224 कारें कम बिकीं।
हालांकि इस दौरान टू-व्हीलर और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में बढ़त देखने को मिली है। कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 17.5 प्रतिशत का इज़ाफा देखने को मिला है। इस बार कुल 61,683 कमर्शियल वाहन बिके। कारों की मांग घटने का मुख्य कारण कंपनियों द्वारा बढ़ाई गई कीमतें और नई कारों का इंतजार भी हो सकता है। इस ऑटो एक्सपो में आईं अधिकांश कारें ऐसी थीं जो जल्द ही लॉन्च होनी हैं या फिर इन्हें साल के अंत तक बाजार में उतार दिया जाएगा।
सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया 'जनवरी में सवारी कारों की बिक्री में मामूली गिरावट रही। कंपनियों द्वारा भारी छूट की पेशकश किए जाने से लोगों ने एक महीने पहले दिसंबर में ही खरीदारी कर ली।' हालांकि, उन्होंने यात्री कारों की बिक्री में गिरावट को 'अस्थायी गिरावट' करार दिया।
यह भी पढ़ें : जानिये ऑटो एक्सपो में आई सबसे महंगी और सुरक्षित कार के बारे में
0 out ऑफ 0 found this helpful