पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज
प्रकाशित: अगस्त 17, 2020 08:46 am । सोनू । किया सोनेट 2020-2024
- 6.4K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार से उठा पर्दा: महिंद्रा ने नई थार के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। क्या खासियतें समाई हैं नई महिंद्रा थार, जानिए यहां।
टोयोटा अर्बन क्रूजर टीजर: टोयोटा ने हाल ही में अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी अर्बन क्रूजर का नया टीजर जारी किया है। विटारा ब्रेजा पर बेस्ड यह कार दिखने में कैसी होगी, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
किया सॉनेट जीटी लाइन Vs टेक लाइन: किया मोटर्स ने हाल ही में सॉनेट एसयूवी से पर्दा उठाया है। सेल्टोस की तरह इसे भी जीटी लाइन और टेक लाइन दो वेरिएंट लाइनअप में पेश किया जाएगा। ये दोनों वेरिएंट एक-दूसरे से कितने अलग होंगे, यहां जानिए।
एमजी ग्लॉस्टर: एमजी मोटर्स ने ग्लॉस्टर एसयूवी का एक टीजर जारी किया है, जिसमें इसे ऑटोनोमस टेक्नोलॉजी के साथ दिखाया गया है। भारत में यह कार कब लॉन्च होगी और क्या खासियतें समाई होंगी, इसके बारे में यहां जानें।
रेनो डस्टर टर्बो: रेनो ने ऑटो एक्सपो 2020 में डस्टर टर्बो को शोकेस किया था। इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 156 पीएस की पावर देगा। भारत में यह कार कब लॉन्च होगी, इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।