Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीवाईडी सील ईवी प्राइस एनालिसिस: क्या किया ईवी6 और हुंडई आयोनिक 5 से सस्ती होगी ये कार? जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 04, 2024 11:26 am । स्तुतिबीवाईडी सील

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान में तीन पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे। इस गाड़ी को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान से ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठा था। भारत में इस कार को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की बुकिंग फिलहाल जारी है, इच्छुक ग्राहक इसे एक लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या फिर बीवाईडी डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं। बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार के वेरिएंट-वाइज़ पावरट्रेन और फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है।

यदि आप बीवाईडी सील ईवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले इसकी कीमतों (अनुमानित) पर एक नज़र जरूर डाल लें :-

वेरिएंट

अनुमानित कीमत (एक्स-शोरूम)

डायनामिक रेंज

55 लाख रुपए

प्रीमियम रेंज

60 लाख रुपए

परफॉरमेंस

65 लाख रुपए

नोट : यह कीमतें एक अनुमान है और यह ऑफिशियल कीमतों से थोड़ी अलग हो सकती हैं।

सील इलेक्ट्रिक पावरट्रेन डिटेल्स

बीवाईडी सील ईवी के साथ तीन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की चॉइस मिलेगी जो इस प्रकार होगी :-

स्पेसिफिकेशन

डायनामिक रेंज

प्रीमियम रेंज

परफॉरमेंस

बैटरी पैक

61.4 केडब्ल्यूएच

82.5 केडब्ल्यूएच

82.5 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर

1

1

2

पावर

204 पीएस

313 पीएस

560 पीएस

टॉर्क

310 एनएम

360 एनएम

670 एनएम

डब्ल्यूएलटीसी सर्टिफाइड रेंज

460 किलोमीटर

570किलोमीटर

520 किलोमीटर

बीवाईडी सील ईवी के एंट्री-लेवल और मिड-वेरिएंट डायनामिक रेंज और प्रीमियम रेंज वेरिएंट के साथ सिंगल मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) सेटअप मिलेगा। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट के साथ ड्यूल मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ऑप्शन दिया जाएगा।

150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए सील इलेक्ट्रिक कार को 30 से 80 प्रतिशत 26 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।

फीचर्स

बीवाईडी सील कार में रोटेटिंग 15.6 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक ग्लास रूफ, दो वायरलेस फोन चार्जर और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर समेत कई एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स दिए गए हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पोर्ट मॉनिटरिंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं।

कीमत व मुकाबला

बीवाईडी सील (अनुमानित)

हुंडई आयोनिक 5

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

किया ईवी6

55 लाख रुपए से 65 लाख रुपए

45.95 लाख रुपए

57.90 लाख रुपए

60.95 लाख रुपए से 65.95 लाख रुपए

हुंडई आयोनिक5 और वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की प्राइस इसलिए कम रखी गई है क्योंकि इन दोनों कारों को भारत में ही तैयार किया गया है। जबकि, बीवाईडी सील को किया ईवी6 की तरह ही यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इस अपकमिंग कार की प्राइस मौजूदा प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई4 से कम रखी जाएगी। भारत में बीएमडब्ल्यू आई4 की कीमत 70 लाख रुपए से ज्यादा है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

यह भी पढ़ें : बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में कल होगी लॉन्च, जानिये क्या कुछ मिलेगा ख़ास

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 158 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीवाईडी सील पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीवाईडी सील

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत