• English
    • Login / Register

    बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में कल होगी लॉन्च, जानिये क्या कुछ मिलेगा ख़ास

    प्रकाशित: मार्च 04, 2024 10:44 am । स्तुतिबीवाईडी सील

    • 113 Views
    • Write a कमेंट

    यह गाड़ी तीन वेरिएंट में आएगी और इसके साथ दो बैटरी पैक ऑप्शंस मिलेंगे। इसकी सर्टिफाइड रेंज 570 किलोमीटर होगी। 

    BYD Seal launch tomorrow

    • बीवाईडी सील को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की बुकिंग फिलहाल जारी है। 

    • इसके बेस वेरिएंट में स्मॉल 61.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर दी जाएगी जिसकी जरिए यह गाड़ी 460 किलोमीटर तक की रेंज देगी।  

    • इसके टॉप वेरिएंट में ड्यूल-मोटर सेटअप (560 पीएस/670 एनएम) दिया जाएगा।  

    • इस इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच रोटेशनल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और प्रीमियम केबिन मिलेगा। 

    • भारत में बीवाईडी सील की कीमत 55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

    बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में कल लॉन्च होने जा रही है। इस गाड़ी की बुकिंग एक लाख रुपए (रिफंडेबल) टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है, जबकि इसकी कस्टमर डिलीवरी लॉन्चिंग के कुछ समय बाद शुरू हो जाएगी। बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इस पर डालते हैं एक नज़र :- 

    बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस 

    BYD Seal battery pack

    बीवाईडी सील कार के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शंस और तीन पावरट्रेन (हर वेरिएंट के साथ एक) की चॉइस मिलेगी। यहां देखें इसके वेरिएंट-वाइज़ स्पेसिफिकेशन :- 

    बैटरी पैक 

    61.4 केडब्ल्यूएच 

    82.5 केडब्ल्यूएच 

    82.5 केडब्ल्यूएच 

    इलेक्ट्रिक मोटर 

    सिंगल 

    सिंगल 

    ड्यूल 

    पावर 

    204 पीएस 

    313 पीएस 

    560 पीएस 

    टॉर्क 

    310 एनएम 

    360 एनएम 

    670 एनएम 

    सर्टिफाइड रेंज (डब्ल्यूएलटीसी)  

    460 किलोमीटर 

    570 किलोमीटर 

    520 किलोमीटर 

    0-100 किमी/घंटे 

    7.5 सेकंड 

    5.9 सेकंड 

    3.8 सेकंड 

    इसका बड़ा बैटरी पैक 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जबकि स्मॉल बैटरी पैक 110 किलोवाट चार्जर के जरिए चार्ज हो सकेगा।  

    फीचर्स 

    BYD Seal 15.6-inch touchscreen

    सील इलेक्ट्रिक सेडान तीन वेरिएंट - डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉरमेंस में आएगी। चूंकि यह एक प्रीमियम कार होगी, ऐसे में इसमें रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कई सारे एयरबैग, पावर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल (हीटेड और वेंटिलेटेड) फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री और 19-इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स बेस से ऊपर वाले वेरिएंट के साथ दिए जाएंगे। 

     कीमत व मुकाबला 

    बीवाईडी सील को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से रहेगा। यह गाड़ी बीएमडब्ल्यू आई4 के मुकाबले एक ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन साबित होगी।  

    यह भी पढ़ें : जीप कंपास का 4x4 डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट है 4x2 मॉडल से ज्यादा फुर्तिला, जानिए कैसी है इसकी ऑन रोड परफॉर्मेंस 

    was this article helpful ?

    बीवाईडी सील पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience