• English
    • Login / Register

    बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान में मिलते हैं ये चार कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: मार्च 07, 2024 05:49 pm । सोनूबीवाईडी सील

    • 454 Views
    • Write a कमेंट

    BYD Seal colour options explained

    • सील को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और यह भारत में बीवाईडी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है।

    • यह चार कलरः आर्कटिक व्हाइट, अरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में उपलब्ध है।

    • सील में दो बैटरी पैक, दो ड्राइवट्रेन और सिंगल व ड्यूल-मोटर सेटअप का ऑप्शन मिलता है।

    • प्रत्येक वेरिएंट के केबिन में ग्रे ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है।

    • बीवाईडी सील की कीमत 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

    बीवाईडी सील की भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में नई एंट्री हुई है। इसे तीन वेरिएंट्सः डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग 1.25 लाख रुपये से शुरू हो चुकी है और मार्च 2024 तक बुक कराने वाले ग्राहकों के घर स्पेशल बेनेफिट के तहत 7 किलोवॉट चार्जर इंस्टॉल किया जाएगा। अगर आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को लेने का विचार कर रहे हैं तो यहां देखिए यह कौनसे चार कलर में उपलब्ध हैः

    BYD Seal Arctic Blue colour

    • आर्कटिक ब्लू

    BYD Seal Aurora White colour

    • अरोरा व्हाइट

    BYD Seal Atlantis Gray colour

    • अटलांटिस ग्रे

    BYD Seal Cosmos Black colour

    • कॉसमॉस ब्लैक

    बीवाईडी ने सील ईवी में ड्यूल-टोन पेंट का ऑप्शन नहीं दिया है। ये सभी सुरक्षित कलर है जो प्रीमियम होते हुए भी जरूरी नहीं कि भीड़ से अलग दिखे। हालांकि बीवाईडी सील का डिजाइन और स्टाइल काफी स्पोर्टी है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कॉसमॉस ब्लैक कलर में सील कार की रोड प्रजेंस काफी बेहतर हो सकती है, जिसमें राइडिंग के लिए डार्क शेड के 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

    बीवाईडी सील बैटरी पैक, मोटर और रेंज

    बीवाईडी इलेक्ट्रिक कार में तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं जिनकी डीटेल्स कुछ इस प्रकार हैः

    स्पेसिफिकेशन

    डायनामिक रेेंज

    प्रीमियम रेेंज

    परफॉर्मेंस

    बैटरी पैक

    61.4 केडब्ल्यूएच

    82.5 केडब्ल्यूएच

    82.5 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर और ड्राइवट्रेन

    सिंगल मोटर (रियर-व्हील-ड्राइव)

    सिंगल मोटर (रियर-व्हील-ड्राइव)

    ड्यूल मोटर (ऑल-व्हील-ड्राइव)

    पावर

    204 पीएस

    313 पीएस

    530 पीएस

    टॉर्क

    310 एनएम

    360 एनएम

    670 एनएम

    सर्टिफाइड रेंज

    510 किलोमीटर

    650 किलोमीटर

    580 किलोमीटर

    यह इलेक्ट्रिक सेडान भारत की स्पोर्टी इलेक्ट्रिक कारों में से एक है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से कम है, और इस प्राइस रेंज में इसकी सर्टिफाइड रेंज कंपेरिजन में मौजूद कारों से काफी बेहतर है।

    यह भी पढ़ें: बीवाईडी सील Vs किया ईवी6 Vs हुंडई आयोनिक 5 Vs वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज Vs बीएमडब्ल्यू आई4ः प्राइस कंपेरिजन

    बीवाईडी सील ईवी फीचर और सेफ्टी

    BYD Seal cabin

    बीवाईडी ने सील कार में रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जिंग पेड्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए हैं।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    बीवाईडी सील प्राइस और कंपेरिजन

    BYD Seal rear

    बीवाईडी सील की कीमत 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला किया ईवी6, हुंडई आयोनिक 5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से है। इस इलेक्ट्रिक सेडान को बीएमडब्ल्यू आई4 से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

    यह भी देखेंः बीवाईडी सील ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    बीवाईडी सील पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on बीवाईडी सील

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience