बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग शुरूः फुल चार्ज में 570 किलोमीटर रेंज का दावा, 5 मार्च को होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 27, 2024 07:12 pm । सोनू । बीवाईडी सील
- 365 Views
- Write a कमेंट
इस इलेक्ट्रिक सेडान में दो बैटरी पैक और रियर-व्हील-ड्राइव व ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिलेगा
-
बीवाईडी सील को 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है।
-
भारत में इसमें दो बैटरी पैक 61.4 केडब्ल्यूएच और 82.5 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलेगा।
-
यह रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में मिलेगी, और इसकी सर्टिफाइड रेंज 570 किलोमीटर तक होगी।
-
भारत में इसे तीन वेरिएंट्सः डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस में पेश किया जाएगा।
-
इसकी कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और अब इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अगर आप सील कार को खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो एक लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2024 से मिल सकती है।
साइज
लंबाई |
4800 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1875 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1460 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2920 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
400 लीटर |
फ्रंक |
50 लीटर |
बीवाईडी सील की लंबाई टोयोटा कैमरी के बराबर है। हालांकि इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें आगे की तरफ फ्रंट (फ्रंट ट्रंक) स्टोरेज मिलता है और इसका बूट स्पेस 400 लीटर है।
बैटरी पैक और रेंज
भारत में बीवाईडी सील में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे और वेरिएंट के हिसाब से इनका परफॉर्मेंस लेवल अलग-अलग होगा। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशनः
बैटरी पैक |
61.4 केडब्ल्यूएच |
82.5 केडब्ल्यूएच |
82.5 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
सिंगल |
सिंगल |
ड्यूल |
पावर |
204 पीएस |
313 पीएस |
560 पीएस |
टॉर्क |
310 एनएम |
360 एनएम |
670 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (डब्ल्यूएलटीसी) |
460 किलोमीटर |
570 किलोमीटर |
520 किलोमीटर |
एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटा) |
7.5 सेकंड |
5.9 सेकंड |
3.8 सेकंड |
सील ईवी 150 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 26 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
फीचर और सेफ्टी
बीवाईडी सील भारत में कंपनी की तीसरी कार होगी और इसमें कई फीचर बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी वाले मिलेंगे। सील कार के केबिन में रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस फोन चार्जर, मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, हेड्स-अप डिस्प्ले, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलेंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए सील इलेक्ट्रिक सेडान में 8 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलेंगे। बीवायडी सील को यूरो एनकैप और एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
बीवाईडी सील की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई4 से रहेगा। यह हुंडई आयोनिक 5, किया ईवी6 और वोल्वो सी40 रिचार्ज को भी टक्कर देगी।