बीवाईडी ईमैक ्स 7 इलेक्ट्रिक कार को ड्राइव करने के बाद पता चली ये पांच खास बातें, लेने से पहले आप भी जरूर देखें
संशोधित: नवंबर 05, 2024 11:34 am | स्तुति | बीवाईडी ईमैक्स 7
- 520 Views
- Write a कमेंट
बीवाईडी ईमैक्स7 पर्याप्त केबिन स्पेस और अच्छी सिटी रेंज के साथ फैमिली के लिए अच्छी इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन इसमें कुछ सुधार की आवश्यकता है
भारत में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ती जा रही है, इसी को देखते हुए बीवाईडी भी यहां इस साल दो नई इलेक्ट्रिक कारें फेसलिफ्ट ई6 और ईमैक्स 7 लॉन्च कर चुकी है। इनमें से बीवाईडी ईमैक्स7 नई कार है जिसमें सात लोग बैठ सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की डिजाइन काफी मॉडर्न है और इसमें फीचर लोडेड केबिन भी दिया गया है।
हाल ही में हमें इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार को ड्राइव करने का मौका मिला और क्या कुछ हुआ हमें महसूस ये आप जानेंगे आगे:
आकर्षक डिजाइन
बीवाईडी ईमैक्स 7 एक चाइनीज कार है जिसकी एक्सटीरियर डिज़ाइन में यूरोपियन कारों की झलक नज़र आती है। इस एमपीवी कार में आगे की तरफ सभी कॉर्नर पर शार्प लाइंस मिलती हैं और यह लाइंस बोनट, हेडलैंप्स और बंपर से होती हुई सेंटर में आकर मिलती है। बीवाईडी इमैक्स7 कार के हेडलैंप की डिटेलिंग और इसमें दिए गए हल्के फुल्के क्रोम टच इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं।
इस गाड़ी की डिज़ाइन काफी आकर्षक है, मगर यह अपने लो स्टेंस के चलते इनोवा हाईक्रॉस के जैसी रोड प्रेज़ेंस नहीं देती है।
केबिन एक्सपीरियंस
बीवाईडी ईमैक्स7 कार बड़ी फैमिली की सभी ज़रूरतों को पूरा करती है। सेकंड रो पर इसमें फुल बेंच या कैप्टेन सीटों का ऑप्शन मिलता है, इन दोनों ही सीटों पर इसमें पैसेंजर के बैठने के लिए अच्छी-खासी स्पेस दी गई है, जबकि तीसरी रो पर एडल्ट पैसेंजर सिटी राइड के दौरान कम्फर्टेबल होकर बैठ सकते हैं। वहीं, लंबे सफर के दौरान तीसरी रो के पैसेंजर्स को अंडरथाई सपोर्ट की कमी महसूस होने लग सकती है।
इस गाड़ी की केबिन क्वालिटी थोड़ी बेहतर हो सकती थी। ऐसा नहीं है कि इसके केबिन में खराब मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है, इसमें डोर पर सॉफ्ट टच पैडिंग और डैशबोर्ड पर वुडन इंसर्ट दिए गए हैं, साथ ही केबिन के अंदर इसमें लैदर सीटें भी मिलती हैं। इसमें डैशबोर्ड पर हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। यदि आप एक फैमिली कार के लिए 30 लाख रुपए खर्च करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह स्पष्ट है कि आप चाहेंगे कि उसमें कई प्रीमियम मटीरियल मिले, जो इमैक्स7 कार में नहीं मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी vs टाटा नेक्सन ईवी: दोनों में से कौनसी कार है ज्यादा सुरक्षित? जानिए यहां
इस प्राइस पर मिले कई अच्छे फीचर
हमारा मानना है कि इस प्राइस पॉइंट पर इस गाड़ी की केबिन क्वालिटी थोड़ी बेहतर हो सकती थी, मगर बात इसके फीचर्स की करें तो यह गाड़ी काफी अच्छी साबित होती है। इसमें 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो बटन के टच से रोटेट हो जाता है। इस गाड़ी में 5-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक गिलास रूफ, वायरलैस फोन चार्जर, इलेक्ट्रिक टेलगेट और व्हीकल टू लोड सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है जो एवरेज लगता है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हाई-रिज़ॉल्यूशन 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लेवल 2 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं।
इस गाड़ी में दिए गए एडीएएस फीचर्स भारतीय सड़कों के अनुरूप हैं या नहीं, हम इस बात पर फिलहाल कमेंट नहीं कर सकते क्योंकि हमें इन्हें टेस्ट करने का मौका नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए रेगुलर कार से कितनी है अलग
सुधार की आवश्यकता
ईमैक्स कार के केबिन में स्पेस की कमी नहीं है, लेकिन हमारा मानना है कि इसकी सेकंड रो का एक्सपीरिएंस थोड़ा बेहतर हो सकता था। यदि आप इसका 6-सीटर वेरिएंट चुनते हैं जिसमें कैप्टेन सीटें दी गई हैं तो इसमें सेकंड रो पैसेंजर्स को कपहोल्डर्स की सुविधा नहीं मिलेगी।
इस प्राइस पॉइंट पर इस कार में सनशेड की सुविधा भी नहीं दी गई है जिसे विंग्ड हेडरेस्ट (6-सीटर) के साथ दिया जाना चाहिए था। इसके अलावा इसमें कैप्टेन सीटों पर ऑटोमन फंक्शन भी दिया जाना चाहिए था।
ड्राइव व रेंज
बीवाईडी ईमैक्स 7 कार सिटी ड्राइविंग के दौरान काफी कम्फर्टेबल लगती है। यदि आप इसे हाइवे पर ड्राइविंग के लिए ले जाते हैं तो आपको इससे अच्छे राइड मिल सकेगी। इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसके जरिए यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 8.6 सेकंड में पकड़ लेती है। हमारे टेस्ट में यह गाड़ी दो पैसेंजर के साथ 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 8.2 सेकंड में पकड़ने में सक्षम रही।
इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में रेंज 530 किलोमीटर है जो कि सिटी और हाइवे ड्राइविंग के हिसाब से काफी है। बीवाईडी की ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी काफी एडवांस है जिसके चलते इसकी रियल वर्ल्ड रेंज सर्टिफाइड रेंज के काफी करीब है। ईमैक्स7 ईवी की बैटरी को बार-बार फ़ास्ट चार्ज भी किया जा सकता है, इस गाड़ी के सेल डेमेज नहीं होंगे।
आप ईमैक्स7 कार के बारे में क्या सोचते हैं और क्या आप इसे अपनी अगली फैमिली कार के तौर पर चुनेंगे? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: बीवाईडी ईमैक्स 7 ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful