• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट बीवाईडी ई6 भारत में ईमैक्स 7 नाम से होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: सितंबर 10, 2024 12:21 pm । सोनू

  • 689 Views
  • Write a कमेंट

बीवाईडी ईमैक्स 7 (फेसलिफ्ट ई6) अंतरराष्ट्रीय  बाजार में बीवाईडी एम6 नाम से उपलब्ध है

BYD eMAX7

  • बीवाईडी ई6 को भारत में 2024 में कंपनी की पहली कार के तौर पर पेश किया गया था।

  • ईमक्स में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध बीवाईडी एम6 वाले डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर दिए जा सकते हैं।

  • एक्सटीरियर अपडेट में नई एलईडी लाइटिंग और नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। 

  • इसमें 12.8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर मिल सकते हैं।

  • अंतरराष्ट्रीय मार्कट में एम6 दो बैटरी पैक: 55.4 केडब्ल्यूएच और 71.8 केडब्लयूएच में उपलब्ध है, जिसकी रेंज 530 किलोमीटर तक है।

  • ईमैक्स 7 की कीमत ई6 से ज्यादा हो सकती है।

बीवाईडी ई6 भारत में चाइनीज कार कंपनी का डेब्यू प्रोडक्ट था जिसे जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। अब बीवाईडी ने घोषणा की है कि फेसलिफ्ट ई6 को ‘ईमैक्स 7’ नाम से लॉन्च किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बीवायडी ने फेसलिफ्ट ई6 को ‘एम6’ नाम से पेश किया है। भारत आने वाली बीवाईडी ईमैक्स 7 को नए डिजाइन, नए फीचर और बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया जाएगा।

‘ईमैक्स 7’ का मतलब क्या है?

BYD eMAX 7 Front & Rear

बीवाईडी के अनुसार ई6 फेसलिफ्ट का नया नाम तीन चीजों को दर्शाता है: जिसमें ‘ई’ का मतलब ईवी, मैक्स शब्द का मतलब बेहतर परफॉर्मेंस और रेंज, और 7 का मतलब ई6 एमपीवी का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी के अनुसार ‘ईमैक्स 7’ नाम बेहतर इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस और फैमिली के लिए ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस का वादा करता है। इससे यह भी संकेत मिल रहे हैं कि ईमैक्स7 में 6 सीटर और 7 सीटर दोनों ऑप्शन मिलेंगे, जबकि ई6 केवल 5 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

डिजाइन अपडेट

BYD eMAX 7 Side

बीवायडी ईमैक्स 7 में ई6 वाला बॉडी स्टाइल दिया जाएगा, लेकिन इसके डिजाइन में कुछ अपडेट मिलंगे जो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध एम6 से इंस्पायर्ड हो सकते हैं। इसमें बीवाईडी एटो 3 से इंस्पायर्ड नई ग्रिल और नई एलईडी हेडलाइटें दी जाएंगी। इसके अलावा अन्य अपडेट के तौर पर नए अलॉय व्हील और नई एलईडी टेल लाइटें दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

केबिन और फीचर

BYD eMAX 7 Interior

ईमैक्स 7 में बीवाईडी एम6 वाला डैशबोर्ड और इंटीरियर थीम दी जा सकती है। ईमैक्स7 के अंतरराष्ट्रीय वर्जन में ड्यूल-टोन थीम के साथ अपडेट डैशबोर्ड दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल को भी अपडेट दिया गया है और इसमें नया ड्राइव मोड सिलेक्टर भी दिया गया है।

ईमैक्स 7 में बड़ी एम6 की तरह 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और ऑल-व्हील-डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंट्रिक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, और ऑटोमैटिक हाई-बीम असिस्ट जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बीवाईडी ईमैक्स 7 में दो बैटरी पैक: 55.4 केडब्ल्यूएच और 71.8 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन दिया गया है। 55.4 केब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन में 163 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जबकि 71.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन में 204 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर तक है और इसमें व्हीकल-टू-व्हीकल (वी2एल) फंक्शनैलिटी भी मिलती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

बीवाईडी ईमैक्स 7 की कीमत मौजूदा ई6 की प्राइस (29.15 लाख रुपये) से ज्यादा हो सकती है। भारत में इसके मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इलेक्ट्रिक कार के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। 

यह भी दखें: बीवाईडी ई6 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience