• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 09, 2024 04:47 pm | सोनू | एमजी विंडसर ईवी

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और इसकी टक्कर टाटा नेक्सन ईवी व महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगी

MG Windsor EV what to expect

एमजी विंडसर ईवी भारत में कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह देश में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी और यह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी पर बेस्ड होगी। कुछ एमजी डीलरशिप ने विंडसर इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इस अपकमिंग एमजी कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगे:

स्टाइलिश ईवी

MG Windsor EV

यह एक क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार है और इसमें काफी सारे डिजाइन एलिमेंट्स वुलिंग क्लाउड ईवी वाले दिए गए हैं। विंडसर ईवी में आगे की तरफ क्लाउड ईवी की तरह कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है, और हेडलाइट को नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। साइड और पीछे से विंडसर ईवी को सिंपल रखा गया है, जबकि फ्यूचरिस्टिक लुक के लिए इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लाइटें दी गई है।

केबिन और फीचर

MG Windsor EV rear seats

विंडसर ईवी ईवी के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ चारों ओर ब्रॉन्ज इनसर्ट दिए गए हैं। पूर्व में जारी हुए टीजर के अनुसार एमजी मोटर ने इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड पर वुडन इनसर्ट दिया है। इसमें 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीटों के साथ सेंटर आर्मरेस्ट मिलेगा।

MG Windsor EV Dashboard

एमजी इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं। विंडसर ईवी में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और इलेक्ट्रिक टेलगेट भी मिलेगा। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। नई एमजी ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी का नया टीजर हुआ जारी, लद्दाख के पहाड़ों पर टेस्ट करते आई नजर

संभावित बैटरी पैक और रेंज

इंडोनेशिया में वुलिंग क्लाउड ईवी में 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जबकि सूत्रों से पता चला है कि भारत आने वाली विंडसर ईवी में छोटा 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा। इंडोनेशियन वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 460 किलोमीटर बताई गई है, हालांकि विंडसर ईवी की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज ज्यादा हो सकती है। इसमें क्लाउड ईवी वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है जो 136 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

MG Windsor EV

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience