बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 34 लाख रुपये से शुरू, फुल चार्ज में 521 किलोमीटर की देगी रेंज
एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक महीने में करीब 1500 बुकिंग मिल चुकी है।
- इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलेगी।
- इसका साइज जीप कंपास के बराबर है जबकि एमजी जेडएस ईवी व हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से छोटा है।
- इसमें 360 डिग्री रोटेटिंग टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और 7 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें एडीएएस फीचर भी दिया गया है और यूरो एनकैप में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
- इसमें 60.48केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है।
बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। भारत में इसे असेंबल करके बेचा जाएगा। इसे अब तक करीब 1500 बुकिंग मिल चुकी है। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलेगी।
बीवाईडी एटो 3 (BYD Atto 3) एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। इसका साइज जीप कंपास के बराबर है जबकि एमजी जेडएस ईवी व हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से छोटा है। यह चार एक्सटीरियर कलर शेडः सिकी व्हााइट, पार्कर रेड, बोल्डर ग्रे और सर्फ ब्लू में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: बीवाईडी एटो 3 Vs एमजी जेडएस ईवी Vs हुंडई कोना इलेक्ट्रिक- रेंज,स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कंपेरिजन
इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर में डंबबेल इंस्पायर्ड एयर-कोन वेंट्स, एयरक्राफ्ट इंस्पायर्ड गियर लेअर, टॉर्क रेंच-टायप डोर हैंडल और गिटार-टायप स्ट्रिंग के साथ डोर पॉकेट जैसे फीचर एलिमेंट्स मिलते हैं। इसका केबिन काफी प्रीमियम और स्टाइलिश है।
एटो 3 में 360 डिग्री रोटेटिंग 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसक अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक टेलगेट और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 7 एयरबैग और हिल स्टार्ट-डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। एटो 3 में एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है जिसके तहत इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
बीवाईडी एटो3 में 60.48केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसकी फुल चार्ज में एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर फ्रंट व्हील पर पावर सप्लाई करती है। इसका पावर आउटपुट 204पीएस और 310एनएम है। एटो 3 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पाने में 7.3 सेकंड लगते हैं।
इसके साथ 7किलोवॉट एसी चार्जर मिलता है जिससे इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 10 घंटा लगते हैं। 80 किलोवॉट फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 50 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो सकती है। एटो 3 की बैटरी से कई गैजेट को पावर सप्लाई की जा सकती है।
बीवाईडी एटो 3 के कंपेरिजन में भारत में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से ज्यादा प्रीमियम है।