बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू
भारत में इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट एसयूवी की प्राइस 30 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
बीवाईडी एटो3 (BYD Atto) भारत में कंपनी का सेकंड प्रोडक्ट है, जिसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अब कुछ डीलरशिप ने डेमो व्हीकल उपलब्ध होने के बाद इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है।
रेंज व परफॉर्मेंस
बीवाईडी एटो 3 में 60 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा हुआ है जिसके साथ इसमें इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 204 पीएस और 310 एनएम है। यह एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव एसयूवी कार है। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को 7.3 सेकंड में तय कर लेती है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है। यह एसयूवी कार एरोडायनामिक स्टाइल के साथ आएगी।
इस कार के साथ तीन चार्जिंग ऑप्शंस 7 किलोवाट एसी चार्जर, 80 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर और 3 किलोवाट पोर्ट्रेबल एसी चार्जर मिलेंगे। 7 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता है, जबकि 80 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़ें : बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी इमेज गैलरी: देखिए इस कार की हर एंगल से झलक और जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
फीचर्स
इसके केबिन के अंदर सेंटर कंसोल के बीच में 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन दी गई है जिसमें कई डिज़ाइन डिटेल्स मिलती है। एटो 3 कार सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में आएगी जिसमें 360-डिग्री कैमरा, 6-वे एडजस्टेबल पावर्ड सीटें, पावर्ड टेलगेट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। बीवाईडी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को कन्वीनिएंट व्हीकल एक्सेस के लिए एनएफसी कार्ड भी मिल चुका है।
यह भी पढ़ें : बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरू, पहले बुक कराने वाले कस्टमर्स को मिलेंगे ये स्पेशल बेनेफिट
सेफ्टी
एक प्रीमियम कार के तौर पर इसमें सात एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। एटो 3 कार एडीएएस फीचर्स जैसे अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, अडेप्टिव हेडलाइट्स, लेन डिपार्चर और लेन कीप असिस्ट और ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर के साथ भी आएगी। यूरो एनकैप से बीवाईडी एटो 3 को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
प्राइस व कंपेरिजन
भारत में बीवाईडी एटो 3 कार की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह गाड़ी एमजी ज़ेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगा।