• English
  • Login / Register

हुडंई क्रेटा या मारूति सुजु़की S क्राॅस’ : खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो इसे जरूर पढे़ं

संशोधित: जुलाई 17, 2015 01:01 pm | raunak

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

भारत की दो शीर्ष पेसेन्जर कार कंपनियां मारूति सुजु़की और हुडंई देश के सबसे पोपुलर सेग्मेंट काॅम्पेक्ट क्रोसोवर में प्रवेश करने जा रही है। हुडंई जहां 21 जुलाई को अपनी काॅम्पेक्ट ‘एसयूवी क्रेटा’ को इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारने जा रही है, वहीं मारूति सुज़ुकी की अपकमिंग कार ‘S क्राॅस’ अगले कुछ ही हफ्तों में लाॅन्च होगी। अगर आप इन दोनों कारों में से कोई भी खरीदने के इच्छुक हैं जो आपको इस लेख को पढ़ने की जरूरत है। वैसे तो पिछले खबरों में हुंडंई क्रेटा और मारूति सुज़ुकी एस क्राॅस के बारें में काफी कुछ पहले ही प्रकाशित हो चुका है। क्रेटा जहां सेंटा-फे से प्रेरित है, वहीं एस क्राॅस मारूति की पहली क्रोसोवर है। इन दोनों में तुलना करने के लिए हम एक बार फिर आपके लिए हुडंई क्रेटा बनाम मारूति एस क्राॅस बनाम फोर्ड इकोस्पोर्ट बनाम रेनो डस्टर में कम्पेरिज़न, जिसमें हम बताएंगे क्या है खास इन दोनों अपकमिंग कारों में और कौन है एडवांस फीचर्स से लैस।जानने के लिए पढिए ....

क्रेटा को अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें प्रोजेक्टर व एलईडी DRLs दी गई है। कार के साइड प्रोफाइल पर नजर डालें तो 17-इंच के डायमंड कट एलाॅय व्हील स्टाइलिश लुक देते हैं। कार का इंटिरियर भी काफी शानदार है और इसका बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आॅडियो व ब्लूटूथ को स्पोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर, मारूति सुजुकी भी अपनी अपकमिंग एस क्राॅस की पब्लिसिटी में जोरों से जुटी हुई है, साथ ही बिक्री के लिए देश में नेक्स्टा डीलरशिप शुरू कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ सप्ताह में नेक्स्टा डीलरशिप की संख्या 30 तक पहुंच जाएगी। देश में मारूति की तरह ही हुण्डई की डीलरषिप अपने प्रतियोगी फोर्ड व रेनो से ज्यादा है, वहीं उक्त दोनों ब्रांड माॅडल की री-सेल वेल्यू अधिक होने की वजह से दोनों ही कारें लाॅन्चिंग से पहले ही काफी पोपुलर हो चुकी हैं।

जैसाकि हम पहले भी बता चुके हैं कि हुण्डई क्रेटा इसी महिने की 21 तारीख को लाॅन्च हो रही है और मारूति एस क्राॅस भी कुछ सप्ताह में इण्डियन आॅटो मार्केट में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने दोनों ही कारों की कीमतों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होना निश्चित सा दिख रहा है। क्रेटा और एस क्राॅस की पल-पल की खबरे जानने के लिए हमारी कारदेखो की साइड पर बने रहें।

भारत की दो शीर्ष पेसेन्जर कार कंपनियां मारूति सुजु़की और हुडंई देश के सबसे पोपुलर सेग्मेंट काॅम्पेक्ट क्रोसोवर में प्रवेश करने जा रही है। हुडंई जहां 21 जुलाई को अपनी काॅम्पेक्ट ‘एसयूवी क्रेटा’ को इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारने जा रही है, वहीं मारूति सुज़ुकी की अपकमिंग कार ‘S क्राॅस’ अगले कुछ ही हफ्तों में लाॅन्च होगी। अगर आप इन दोनों कारों में से कोई भी खरीदने के इच्छुक हैं जो आपको इस लेख को पढ़ने की जरूरत है। वैसे तो पिछले खबरों में हुंडंई क्रेटा और मारूति सुज़ुकी एस क्राॅस के बारें में काफी कुछ पहले ही प्रकाशित हो चुका है। क्रेटा जहां सेंटा-फे से प्रेरित है, वहीं एस क्राॅस मारूति की पहली क्रोसोवर है। इन दोनों में तुलना करने के लिए हम एक बार फिर आपके लिए हुडंई क्रेटा बनाम मारूति एस क्राॅस बनाम फोर्ड इकोस्पोर्ट बनाम रेनो डस्टर में कम्पेरिज़न, जिसमें हम बताएंगे क्या है खास इन दोनों अपकमिंग कारों में और कौन है एडवांस फीचर्स से लैस।जानने के लिए पढिए ....

क्रेटा को अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें प्रोजेक्टर व एलईडी DRLs दी गई है। कार के साइड प्रोफाइल पर नजर डालें तो 17-इंच के डायमंड कट एलाॅय व्हील स्टाइलिश लुक देते हैं। कार का इंटिरियर भी काफी शानदार है और इसका बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आॅडियो व ब्लूटूथ को स्पोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर, मारूति सुजुकी भी अपनी अपकमिंग एस क्राॅस की पब्लिसिटी में जोरों से जुटी हुई है, साथ ही बिक्री के लिए देश में नेक्स्टा डीलरशिप शुरू कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ सप्ताह में नेक्स्टा डीलरशिप की संख्या 30 तक पहुंच जाएगी। देश में मारूति की तरह ही हुण्डई की डीलरषिप अपने प्रतियोगी फोर्ड व रेनो से ज्यादा है, वहीं उक्त दोनों ब्रांड माॅडल की री-सेल वेल्यू अधिक होने की वजह से दोनों ही कारें लाॅन्चिंग से पहले ही काफी पोपुलर हो चुकी हैं।

जैसाकि हम पहले भी बता चुके हैं कि हुण्डई क्रेटा इसी महिने की 21 तारीख को लाॅन्च हो रही है और मारूति एस क्राॅस भी कुछ सप्ताह में इण्डियन आॅटो मार्केट में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने दोनों ही कारों की कीमतों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होना निश्चित सा दिख रहा है। क्रेटा और एस क्राॅस की पल-पल की खबरे जानने के लिए हमारी कारदेखो की साइड पर बने रहें।

भारत की दो शीर्ष पेसेन्जर कार कंपनियां मारूति सुजु़की और हुडंई देश के सबसे पोपुलर सेग्मेंट काॅम्पेक्ट क्रोसोवर में प्रवेश करने जा रही है। हुडंई जहां 21 जुलाई को अपनी काॅम्पेक्ट ‘एसयूवी क्रेटा’ को इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारने जा रही है, वहीं मारूति सुज़ुकी की अपकमिंग कार ‘S क्राॅस’ अगले कुछ ही हफ्तों में लाॅन्च होगी। अगर आप इन दोनों कारों में से कोई भी खरीदने के इच्छुक हैं जो आपको इस लेख को पढ़ने की जरूरत है। वैसे तो पिछले खबरों में हुंडंई क्रेटा और मारूति सुज़ुकी एस क्राॅस के बारें में काफी कुछ पहले ही प्रकाशित हो चुका है। क्रेटा जहां सेंटा-फे से प्रेरित है, वहीं एस क्राॅस मारूति की पहली क्रोसोवर है। इन दोनों में तुलना करने के लिए हम एक बार फिर आपके लिए हुडंई क्रेटा बनाम मारूति एस क्राॅस बनाम फोर्ड इकोस्पोर्ट बनाम रेनो डस्टर में कम्पेरिज़न, जिसमें हम बताएंगे क्या है खास इन दोनों अपकमिंग कारों में और कौन है एडवांस फीचर्स से लैस।जानने के लिए पढिए ....

क्रेटा को अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें प्रोजेक्टर व एलईडी DRLs दी गई है। कार के साइड प्रोफाइल पर नजर डालें तो 17-इंच के डायमंड कट एलाॅय व्हील स्टाइलिश लुक देते हैं। कार का इंटिरियर भी काफी शानदार है और इसका बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आॅडियो व ब्लूटूथ को स्पोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर, मारूति सुजुकी भी अपनी अपकमिंग एस क्राॅस की पब्लिसिटी में जोरों से जुटी हुई है, साथ ही बिक्री के लिए देश में नेक्स्टा डीलरशिप शुरू कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ सप्ताह में नेक्स्टा डीलरशिप की संख्या 30 तक पहुंच जाएगी। देश में मारूति की तरह ही हुण्डई की डीलरषिप अपने प्रतियोगी फोर्ड व रेनो से ज्यादा है, वहीं उक्त दोनों ब्रांड माॅडल की री-सेल वेल्यू अधिक होने की वजह से दोनों ही कारें लाॅन्चिंग से पहले ही काफी पोपुलर हो चुकी हैं।

जैसाकि हम पहले भी बता चुके हैं कि हुण्डई क्रेटा इसी महिने की 21 तारीख को लाॅन्च हो रही है और मारूति एस क्राॅस भी कुछ सप्ताह में इण्डियन आॅटो मार्केट में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने दोनों ही कारों की कीमतों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होना निश्चित सा दिख रहा है। क्रेटा और एस क्राॅस की पल-पल की खबरे जानने के लिए हमारी कारदेखो की साइड पर बने रहें।

भारत की दो शीर्ष पेसेन्जर कार कंपनियां मारूति सुजु़की और हुडंई देश के सबसे पोपुलर सेग्मेंट काॅम्पेक्ट क्रोसोवर में प्रवेश करने जा रही है। हुडंई जहां 21 जुलाई को अपनी काॅम्पेक्ट ‘एसयूवी क्रेटा’ को इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारने जा रही है, वहीं मारूति सुज़ुकी की अपकमिंग कार ‘S क्राॅस’ अगले कुछ ही हफ्तों में लाॅन्च होगी। अगर आप इन दोनों कारों में से कोई भी खरीदने के इच्छुक हैं जो आपको इस लेख को पढ़ने की जरूरत है। वैसे तो पिछले खबरों में हुंडंई क्रेटा और मारूति सुज़ुकी एस क्राॅस के बारें में काफी कुछ पहले ही प्रकाशित हो चुका है। क्रेटा जहां सेंटा-फे से प्रेरित है, वहीं एस क्राॅस मारूति की पहली क्रोसोवर है। इन दोनों में तुलना करने के लिए हम एक बार फिर आपके लिए हुडंई क्रेटा बनाम मारूति एस क्राॅस बनाम फोर्ड इकोस्पोर्ट बनाम रेनो डस्टर में कम्पेरिज़न, जिसमें हम बताएंगे क्या है खास इन दोनों अपकमिंग कारों में और कौन है एडवांस फीचर्स से लैस।जानने के लिए पढिए ....

क्रेटा को अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें प्रोजेक्टर व एलईडी DRLs दी गई है। कार के साइड प्रोफाइल पर नजर डालें तो 17-इंच के डायमंड कट एलाॅय व्हील स्टाइलिश लुक देते हैं। कार का इंटिरियर भी काफी शानदार है और इसका बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आॅडियो व ब्लूटूथ को स्पोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर, मारूति सुजुकी भी अपनी अपकमिंग एस क्राॅस की पब्लिसिटी में जोरों से जुटी हुई है, साथ ही बिक्री के लिए देश में नेक्स्टा डीलरशिप शुरू कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ सप्ताह में नेक्स्टा डीलरशिप की संख्या 30 तक पहुंच जाएगी। देश में मारूति की तरह ही हुण्डई की डीलरषिप अपने प्रतियोगी फोर्ड व रेनो से ज्यादा है, वहीं उक्त दोनों ब्रांड माॅडल की री-सेल वेल्यू अधिक होने की वजह से दोनों ही कारें लाॅन्चिंग से पहले ही काफी पोपुलर हो चुकी हैं।

जैसाकि हम पहले भी बता चुके हैं कि हुण्डई क्रेटा इसी महिने की 21 तारीख को लाॅन्च हो रही है और मारूति एस क्राॅस भी कुछ सप्ताह में इण्डियन आॅटो मार्केट में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने दोनों ही कारों की कीमतों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होना निश्चित सा दिख रहा है। क्रेटा और एस क्राॅस की पल-पल की खबरे जानने के लिए हमारी कारदेखो की साइड पर बने रहें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience