Login or Register for best CarDekho experience
Login

मार्च में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा और कोना इलेक्ट्रिक समेत इन कारों पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये तक की छूट

संशोधित: मार्च 12, 2021 11:25 am | सोनू | हुंडई सैंट्रो
  • कोना इलेक्ट्रिक पर ग्राहक सबसे ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • 2020 एलांट्रा पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा पर वेरिएंट वाइज डिस्काउंट अलग-अलग है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर मार्च 2021 के आखिर तक मान्य है।

अगर आप इस महीने हुंडई की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मार्च में हुंडई अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी यह छूट नई आई20, वेन्यू, क्रेटा, फेसलिफ्ट वरना और ट्यूसॉन को छोड़कर अपनी सभी कारों पर दे रही है।

यहां देखिए हुंडई की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः-

हुंडई सैंट्रो

ऑफर

सैंट्रो

एरा (बेस मॉडल)

अन्य वेरिएंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 10,000 रुपये (2021 मॉडल)

30,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 20,000 रुपये (2021 मॉडल)

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल फायदा

40,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 30,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

50,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 40,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

  • सैंट्रो के 2020 और 2021 मॉडल पर नकद डिस्काउंट अलग-अलग है जबकि इन पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः एक समान 15,000 रुपये और 5,000 रुपये रखा गया है।
  • हुंडई सैंट्रो की कीमत 4.67 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि सैंट्रो टॉप मॉडल की प्राइस 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

ऑफर

ग्रैंड आई10 निओस

टर्बो वेरिएंट

अन्य वेरिएंट

नकद डिस्काउंट

45,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 30,000 रुपये (2021 मॉडल)

15,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 10,000 रुपये (2021 मॉडल)

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल फायदा

60,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 45,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

30,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 25,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

  • ग्रैंड आई10 निओस के टर्बो और रेगुलर पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर डिस्काउंट अलग-अलग है। 2020 टर्बो वेरिएंट पर ग्राहक अधिकतम 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि ग्रैंड आई10 निओस टॉप मॉडल की प्राइस 8.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

हुंडई ऑरा

ऑफर

ऑरा

टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट

अन्य वेरिएंट

नकद डिस्काउंट

50,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 30,000 रुपये (2021 मॉडल)

20,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 10,000 रुपये (2021 मॉडल)

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल फायदा

70,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 50,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

40,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 30,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

  • ऑरा के 2020 टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • अगर कोई ग्राहक इसका सीएनजी वेरिएंट लेता है तो उसे 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
  • हुंडई ऑरा की प्राइस 5.92 लाख से 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई एलांट्रा (2020 मॉडल)

ऑफर

अमाउंट

पेट्रोल एमटी/ पेट्रोल एटी

डीजल

नकद डिस्काउंट

70,000 रुपये तक/ 30,000 रुपये तक

--

एक्सचेंज बोनस

30,000 रुपये

30,000 रुपये

कुल फायदा

1 लाख रुपये तक/ 60,000 रुपये तक

30,000 रुपये

  • ग्राहक एलांट्रा के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट वेरिएंट पर अधिकतम एक लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • इसके पेट्रोल एटी वेरिएंट पर कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 30,000 रुपये तक की नकद छूट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
  • इसके डीजल वेरिएंट पर केवल 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
  • हुंडई एलांट्रा की कीमत 17.83 लाख से 21.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (2020 मॉडल)

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

50,000 रुपये (व्हाइट)/ 1.5 लाख रुपये (अन्य कलर)

कुल फायदा

1.5 लाख रुपये

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • इसके नॉन व्हाइट कलर मॉडल पर 1.5 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है जबकि व्हाइट कलर वाली कार पर 50,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है।
  • कोना इलेक्ट्रिक की प्राइस 23.75 लाख से 23.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से यह डिस्काउंट राशि कम-ज्यादा हो सकती है। हुंडई ने कुछ प्रोफेशनल लोगों के लिए 8000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर भी रखा है। ऐसे में कार डिस्काउंट ऑफर के बारे में सही जानकारी के लिए हम आपको आपके नजदीकी हुंडई कार शोरूम पर जाने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें : मार्च में होंडा की कारों पर मिल रहा है 32,527 रुपये तक का डिस्काउंट, देखिए ऑफर्स की पूरी लिस्ट

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4376 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई सैंट्रो पर अपना कमेंट लिखें

I
imran
Mar 13, 2021, 9:46:32 PM

I want sell my i20Megna 2015

p
praveen kumar
Mar 13, 2021, 10:13:43 AM

I want to bye l 20 asta o but u have no cars

P
paresh rout
Mar 12, 2021, 3:42:26 PM

Excellent one for both city n NH driving with amazing fuel efficiency and pick up. Value for money.

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

पेट्रोल18 किमी/लीटर
सीएनजी27 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई ऑरा

पेट्रोल17 किमी/लीटर
सीएनजी22 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.6.99 - 9.24 लाख*
Rs.5.65 - 8.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत