फोर्ड मिडनाईट सरप्राइज सेल हुई शुरू, मिलेगा 11 करोड़ रुपए तक के इनाम जीतने का मौका
संशोध ित: दिसंबर 06, 2018 03:22 pm | cardekho
- 21 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इंडिया ने "मिडनाईट सरप्राइज" नाम से मेगा सेल कैंपेन का आगाज़ किया है। इस कैंपेन के माध्यम से ग्राहकों को 11 करोड़ रुपए तक के इनाम जीतने का मौका मिलेगा। यह सेल 7 से 9 दिसंबर के बीच होगी। इस दौरान देश भर के सभी फोर्ड डीलरशिप सुबह 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे।
इस तीन दिवसीय सेल्स कैंपेन के दौरान ग्राहकों को फोर्ड कार बुक करवाने पर एक स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा। जिसमे ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार दिया जाएगा। इन उपहारों में घरेलु उपकरण से हॉलिडे टूर वाउचर तक कुछ भी हो सकता हैं। उपहारों की इस सूचि में एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, होम थियेटर सिस्टम, माइक्रोवेव ओवन, आईपैड, आईफोन एक्स, 1 लाख रुपए का गोल्ड वाउचर और सात दिन-छह रातों की पेरिस ट्रिप का हॉलिडे टूर वाउचर शामिल हैं। यह ऑफर फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल, इकोस्पोर्ट और एंडेवर पर ही मान्य हैं।
इसके अतिरिक्त कंपनी ने बम्पर ऑफर की भी घोषणा की है। इस बम्पर ऑफर के तहत लक्की विजेता को फोर्ड फिगो कार मिलेगी। जिन फोर्ड ग्राहकों की कारों की डिलीवरी दिसम्बर महीने में होगी, वे भी इस ऑफर के लिए क्वालिफाइड है। बम्पर प्राइज के विजेता का एलान 22 जनवरी 2019 को किया जाएगा।
यह भी पढें : फोर्ड की इन कारों पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जानिये यहां