• English
  • Login / Register

अब टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में नहीं मिलेगा 2.8-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन 

प्रकाशित: जनवरी 07, 2020 08:33 pm । nikhilटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 786 Views
  • Write a कमेंट

हाल ही में टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा का बीएस6 वर्ज़न लॉन्च किया है। इस अपडेट के चलते कार की कीमत में 1.36 लाख रुपये तक की वृद्धि हुई है। इसकी नई कीमत 15.36 लाख रुपये से शुरू होती है जो 24.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय जाती है। कार की कीमत बहुत ज्यादा न बढ़े इसके लिए कंपनी ने इनोवा में अब 2.8-लीटर डीजल इंजन नहीं देने का फैसला किया है। यानी अब टोयोटा की यह एमपीवी केवल 2.4-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी।  

बीएस4 मानकों पर यह 2.8-लीटर डीजल इंजन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के तीनो इंजन में से सबसे पावरफुल इंजन (174पीएस/360एनएम) था। इसे अप्रैल 2020 से लागू होने वाले भारत स्टेज 6 उत्सर्जन मानकों पर अपडेट करने से कार की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती। उम्मीद है कि कंपनी इस इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर फॉर्च्यूनर एसयूवी में पेश करेगी। 

अब तक टोयोटा इनोवा में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के रूप में केवल 2.8-लीटर इंजन ही उपलब्ध था। इसका 2.4-लीटर इंजन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आता था। लेकिन ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब कंपनी ने इसके 2.4-लीटर इंजन के साथ भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश कर दी है।  इसके अलावा, 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन पहले से ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

पुराने 2.8-लीटर डीजल इंजन की तरह, 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) केवल दो ही वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इनमें मिड-वेरिएंट 'जीएक्स' और टॉप वेरिएंट 'जेडएक्स' शामिल है। यहां इनोवा क्रिस्टा के इन नए 2.4-लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत जानें:-  

वैरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

जीएस एटी 7-सीटर/8-सीटर

₹ 17.46 लाख/ ₹ 17.51 लाख (2.8-लीटर)

₹ 18.17 लाख/ ₹ 18.22 लाख

₹ 71,000

जेडएक्स एटी

₹ 22.43 लाख (2.8-लीटर)

₹ 23.02 लाख

₹ 59,000

जेडएक्स एटी टूरिंग स्पोर्ट

₹ 23.47 लाख (2.8-लीटर)

₹ 24.06 लाख

₹ 59,000

टोयोटा ने अब तक इन बीएस6 इंजन के पावर/टॉर्क आउटपुट की जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि यह बीएस4 वर्ज़न के समान ही आउटपुट देना जारी रखेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि बीएस4 मानकों पर इनोवा का 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 166पीएस की अधिकतम पावर और 245एनएम का अधिकतम टॉर्क व 2.4-लीटर डीजल इंजन 150पीएस की अधिकतम पावर और 343एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता था। वहीं, माइलेज की बात करें तो बीएस4 मापदंडों पर इसका पेट्रोल-ऑटोमैटिक मॉडल 10 किमी/लीटर और डीजल-मैनुअल मॉडल 14-15 किमी/लीटर का फ्यूल एवरेज निकालते थे।

जल्द ही 7 सीटर टाटा ग्रेविटास और एमजी हेक्टर का 6-सीटर वर्ज़न भी टोयोटा इनोवा को टक्कर देने भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे।  

साथ ही पढ़ें: महिन्द्रा मराजो को मिला बीएस6 सर्टिफिकेट, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
R
rakesh sharma
Jan 9, 2020, 12:43:01 PM

I have been driving Innova since 2008 February and logged one lacs 11thousand. The cars engine gearbox n other fittings r doing perfectly well. It's cheaper to maintain strong very comfortable on longdrives

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    R
    raju kakkassery
    Jan 7, 2020, 8:48:35 PM

    It is very economical car. Very comfortable also, getting mileage around 15 kmper litre. Raju Kakkassery-Xenon Solar.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience