अब टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में नहीं मिलेगा 2.8-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन
प्रकाशित: जनवरी 07, 2020 08:33 pm । nikhil । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020
- 786 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा का बीएस6 वर्ज़न लॉन्च किया है। इस अपडेट के चलते कार की कीमत में 1.36 लाख रुपये तक की वृद्धि हुई है। इसकी नई कीमत 15.36 लाख रुपये से शुरू होती है जो 24.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय जाती है। कार की कीमत बहुत ज्यादा न बढ़े इसके लिए कंपनी ने इनोवा में अब 2.8-लीटर डीजल इंजन नहीं देने का फैसला किया है। यानी अब टोयोटा की यह एमपीवी केवल 2.4-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी।
बीएस4 मानकों पर यह 2.8-लीटर डीजल इंजन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के तीनो इंजन में से सबसे पावरफुल इंजन (174पीएस/360एनएम) था। इसे अप्रैल 2020 से लागू होने वाले भारत स्टेज 6 उत्सर्जन मानकों पर अपडेट करने से कार की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती। उम्मीद है कि कंपनी इस इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर फॉर्च्यूनर एसयूवी में पेश करेगी।
अब तक टोयोटा इनोवा में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के रूप में केवल 2.8-लीटर इंजन ही उपलब्ध था। इसका 2.4-लीटर इंजन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आता था। लेकिन ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब कंपनी ने इसके 2.4-लीटर इंजन के साथ भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश कर दी है। इसके अलावा, 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन पहले से ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
पुराने 2.8-लीटर डीजल इंजन की तरह, 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) केवल दो ही वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इनमें मिड-वेरिएंट 'जीएक्स' और टॉप वेरिएंट 'जेडएक्स' शामिल है। यहां इनोवा क्रिस्टा के इन नए 2.4-लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत जानें:-
वैरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
जीएस एटी 7-सीटर/8-सीटर |
₹ 17.46 लाख/ ₹ 17.51 लाख (2.8-लीटर) |
₹ 18.17 लाख/ ₹ 18.22 लाख |
₹ 71,000 |
जेडएक्स एटी |
₹ 22.43 लाख (2.8-लीटर) |
₹ 23.02 लाख |
₹ 59,000 |
जेडएक्स एटी टूरिंग स्पोर्ट |
₹ 23.47 लाख (2.8-लीटर) |
₹ 24.06 लाख |
₹ 59,000 |
टोयोटा ने अब तक इन बीएस6 इंजन के पावर/टॉर्क आउटपुट की जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि यह बीएस4 वर्ज़न के समान ही आउटपुट देना जारी रखेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि बीएस4 मानकों पर इनोवा का 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 166पीएस की अधिकतम पावर और 245एनएम का अधिकतम टॉर्क व 2.4-लीटर डीजल इंजन 150पीएस की अधिकतम पावर और 343एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता था। वहीं, माइलेज की बात करें तो बीएस4 मापदंडों पर इसका पेट्रोल-ऑटोमैटिक मॉडल 10 किमी/लीटर और डीजल-मैनुअल मॉडल 14-15 किमी/लीटर का फ्यूल एवरेज निकालते थे।
जल्द ही 7 सीटर टाटा ग्रेविटास और एमजी हेक्टर का 6-सीटर वर्ज़न भी टोयोटा इनोवा को टक्कर देने भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे।
साथ ही पढ़ें: महिन्द्रा मराजो को मिला बीएस6 सर्टिफिकेट, जल्द होगी लॉन्च