Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारत में लॉन्च, कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: दिसंबर 28, 2022 02:25 pm | भानु | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

टोयोटा ने भारत में नई इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। इसे यहां 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसकी कीमत इस प्रकार से है:

इनोवा हाईक्रॉस कीमत

वेरिएंट्स

7 सीटर

8 सीटर

जी

18.30 लाख रुपये

18.35 लाख रुपये

जीएक्स

19.15 लाख रुपये

19.20 लाख रुपये

वीएक्स स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

24.01 लाख रुपये

24.06 लाख रुपये

जेडएक्स स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

28.33 लाख रुपये

-

जेडएक्स ऑप्शनल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

28.97 लाख रुपये

बता दें​ कि टोयोटा ने इसके नॉन हाइब्रिड जीएक्स वेरिएंट के मुकाबले स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वीएक्स वेरिएंट की कीमत 5 लाख रुपये ज्यादा रखी है। हालांकि कीमत में गैप काफी ज्यादा लग सकता है मगर आपको ज्यादा फीचर्स और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का फायदा भी मिल रहा है। इसके 8 सीटर वर्जन में सेकंड और थर्ड रो पर 3 सीटर बेंच टाइप सीट दी गई है तो वहीं 7 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स दी गई है जिसके लिए 5000 रुपये एक्सट्रा प्राइस देनी होगी।

टोयोटा अपनी इस एमपीवी के साथ तीन साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी की पेशकश भी कर रही है। इसके अलावा इसके साथ पांच साल या 2.2 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी, तीन साल की फ्री रोड साइड असिस्टेंस और आठ साल या 1.6 लाख किलोमीटर की हाइब्रिड बैटरी पर भी वारंटी का ऑप्शन दिया जा रहा है।

बता दें कि इसका जी वेरिएंट केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उपलब्ध रहेगा। ऐसे में जीएक्स वेरिएंट एकमात्र नॉन ​हाइब्रिड वेरिएंट के तौर पर आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा।

इनोवा हाईक्रॉस पावरट्रेन ऑप्शंस

स्पेसिफिकेशन

हाइब्रिड

नॉन हाइब्रिड

इंजन

2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल

लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

152पीएस (इंजन) / 113एनएम (मोटर) - 186पीएस (कंबाइंड)

174पीएस

टॉर्क

188एनएम (इंजन) / 206 एनएम (इलेक्ट्रिक मोटर)

205एनएम

ट्रांसमिशन

ई-सीवीटी

सीवीटी

इस एमपीवी के इस न्यू जनरेशन मॉडल में नए 2 लीटर पेट्रोल इंजन के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का ऑप्शन दिया गया है।नॉन हाइब्रिड वर्जन के मुकाबले ये हाइब्रिड वर्जन ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिशिएंट है। फुल टैंक में यह गाड़ी 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 1,000 से ज्यादा किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन के माइलेज को लेकर 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया है।

इनोवा हाईक्रॉस फीचर्स

क्रिस्टा के मुकाबले नई इनोवा हाईक्रॉस ज्यादा बड़ी,प्रीमियम और फीचर लोडेड एमपीवी कार है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, जेबीएल साउंड सिस्टम, सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट जेडएक्स ऑप्शनल में पावर एडजस्टमेंट और एक्सटेंडेड लेग रेस्ट के साथ सेकंड रो पर ओटोमन सीट्स का फीचर दिया गया है।

सेफ्टी के लिए इस नई एमपीवी कार में छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इन कारों से रहेगा मुकाबला

टोयोटा की इस एमपीवी कार का सीधे तौर पर तो किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं रहेगा। क्रिस्टा से प्रीमियम इस कार को किआ कार्निवल से नीचे और किआ कैरेंस से उपर पोजिशन किया गया है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 702 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत