फोर्ड भारत में फिर शुरू करेगी कारों की मैन्युफैक्चरिंग, कारें बेचने का नहीं किया ऐलान
इंटरनेट पर बहुत सारी अटकलों के बाद आखिरकार फोर्ड ने भारत में वापसी करने का फैसला कर लिया है। मगर कंपनी यहां केपल अपने चेन्नई स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को ही फिर से शुरू करेगी और यहां से कंपनी कारें एक्सपोर्ट करेगी। साल 2021 में अपनी घटती सेल्स और वित्तिय घाटे के कारण फोर्ड भारत से चली गई थी। हालांकि इसके बाद फरवरी 2022 में भारत सरकार की पीएलआई इंसेटिव स्कीम में शामिल होने के बाद ये अटकले लगाई जाने लगी कि फोर्ड भारत में फिर से वापसी कर सकती है। इसके बाद ये चीज और भी पुख्ता हो गई जब कंपनी की फोर्ड एवरेस्ट एसयूवी को यहां बिना कवर के स्पॉट किेया गया।
Had a very engaging discussion with the team from @Ford Motors! Explored the feasibility of renewing Ford's three decade partnership with Tamil Nadu, to again make in Tamil Nadu for the world!@TRBRajaa @Guidance_TN @TNIndMin #InvestInTN #ThriveInTN #LeadWithTN #DravidianModel pic.twitter.com/J2SbFUs8vv
— M.K.Stalin (@mkstalin) September 11, 2024
इस बारे ज्यादा बात करते हुए फोर्ड इंटरनेशनल मार्केट ग्रुप के प्रेसिडेंट की हार्ट ने कहा “ हम नए ग्लोबल मार्केट्स को तमिलनाडू की मैन्यूफैक्चरिंग में महारथ का फायदा देने के लिए भारत में वापसी कर रहे हैं। ”
क्या भारत में फिर से कारें बेेचेगी फोर्ड?
यदि आप भरत में फोर्ड की कार खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको इसके लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। फोर्ड ने तमिलनाडू सरकार को चेन्नई में दोबार से मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने के लिए एक लैटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) सौंपा है। इसके लिए फोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों और तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन के बीच मुलाकात भी हुई थी। फोर्ड की ओर से जल्द ही ये भी ऐलान किया जाएगा कि वो यहां किन मॉडल्स की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करेेगी।
बता दें कि फिलहाल इस ब्रांड का फोकस अभी केवल कारें एक्सपोर्ट करने पर रहेगा। कंपनी ने भारत में फिर से कारें बेचने को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया है।
भारत में वर्कफोर्स बढ़ाएगी कंपनी
वर्तमान में फोर्ड के चेन्नई स्थित प्लांट में ग्लोबल ऑपरेशन के लिए 12,000 लोग कार्यरत हैं और आने वाले तीन साल के भीतर कंपनी यहां 2500 से 3000 कर्मचारियों की और भर्ती करेगी। इयके अलावा गुजरात के सानंद में फोर्ड का इंजन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भी मौजूद है जिसमें कामकाज होता रहेगा।
फोर्ड ने इससे पहले क्या दिया था बयान
2021 में भारत में प्रोडक्शन बंद करने के बाद फोर्ड ने ऐलान किया था कि वो भारत में अपनी मस्टैंग स्पोर्ट्स कूपे,मस्टैंग मैक ई इलेक्ट्रिक एसयूवी और रेंजर पिकअप को इंपोर्ट कर बेचेगी। हाल ही में फोर्ड एवरेस्ट (एंडेवर एसयूवी) और रेजर पिकअप को भारत में स्पॉट किया गया था जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि फोर्ड इन्हें यहां जल्द पेश कर सकती है।
क्या आपको लगता है फोर्ड को भारत में लॉन्च करनी चाहिए अपनी कारें? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।
फोर्ड एंडेवर पर अपना कमेंट लिखें
I am still waiting.... Ford is the best company.. still last 4 year I am waiting....ford is a good brand .,. When it will be open
I still can't find a reason that why the Company like Ford had to shut down in Bharat looking forward deliberately to open again..भारत में स्वागत है।
Yes, Ford should start manufacturing in India, I am still driving my Figo 2010 1.2 petrol, it's still in good condition! In the month of June 2015, it will complete 15 years!