भारत में मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की बुकिंग हुई शुरू
प्रकाशित: जून 14, 2024 11:12 am । सोनू
- 286 Views
- Write a कमेंट
इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन को कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है
-
अंतररष्ट्रीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन का प्रोडक्शन इसी साल शुरू हुआ था और जल्द भारत में इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा।
-
इसमें नई ऑक्टागोनल फ्रंट ग्रिल और एलईडी टेललाइट दी गई है।
-
केबिन में 9.4 इंच राउंड ओएलईडी टचस्क्रीन दी गई है।
-
इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा है।
2023 के आखिर में इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठा था। जल्द इस इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन को भारत में भी पेश किया जाएगा और यहां पर कंपनी ने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।
एक्सटीरियर
2024 मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक में इसके क्लासिक शेप को बरकरार रखा गया है, हालांकि इसे कुछ शार्प टच भी दिए गए हैं। इस 5 डोर इलेक्ट्रिक कार में आगे की तरफ नई ऑक्टागोनल ग्रिल दी गई है जिसके दोनों तरफ नए एलईडी हेडलाइट लगे हैं।
साइड में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनका साइज 20 इंच तक है।
पीछे की तरफ इसमें नई एलईडी टेललाइट दी गई है जो इसे मॉडर्न लुक देती है। अंतररष्ट्रीय मार्केट में मिनी ने इसमें छह कलरः स्मोकी ग्रीन, स्लेट ब्लू, चिली रेड, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, ब्लेजिंग ब्लू और मिडनाइट ब्लैक की चॉइस दी है।
केबिन
2024 मिनी कंट्रीमैन ईवी का केबिन पूरी तरह नया है जिसमें कुछ आईकॉनिक सर्कुलर थीम बरकरार रखे गए हैं। इसके डैशबोर्ड पर 9.4-इंच राउंड ओएलईडी टचस्क्रीन दी गई है। यह सेंट्रल स्क्रीन केवल इंफोटेनमेंट सिस्टम ही नहीं है बल्कि इसमें ड्राइवर रिलेटेड इंफोर्मेशन भी डिस्प्ले होती है। इसमें ट्रेडिशनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं दिया गया है। इसमें एसेसरीज के तौर पर ऑप्शनल हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है।
इसमें पार्किंग ब्रेक, गियर सिलेक्टर, स्टार्ट-स्टॉप बटन, एक्सपीरियंस मोड टोगल, और वॉल्यूम कंट्रोल को सेंट्रल स्क्रीन के नीचे टोगल बार कंसोल के पास व्यस्थित किया गया है। गियर लिवर की जगह इसमें वायरलेस चार्जिंग ट्रे भी इंस्टॉल की गई है। केबिन में हवादार वाला फील के लिए एक पैनोरमिक ग्लास रूफ दी गई है। इसकी पीछे वाली सीटों को 40ः20ः40 रेश्यो में फोल्ड किया जा सकता है, जिससे इसका बूट स्पेस 460 लीटर से बढ़कर 1450 लीटर हो जाता है।
फीचर और सेफ्टी
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रॉक्रॉमिक इनसाइड रियरव्यू मिरर, ऑटो एसी, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लैन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं। इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को दो ऑप्शनः ई और एसई में पेश किया गया है, और दोनों में ही में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। मिनी कंट्रीमैन ई में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 204 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 462 किलोमीटर है। इसमें सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 8.6 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे है।
वहीं ज्यादा पावरफुल एसई में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिनमें एक मोटर आगे और एक पीछे वाले एक्सल पर फिट की गई है। यह ऑल-व्हील-ड्राइवर कार है और इसका पावर आउटपुट 313 पीएस और 494 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 433 किलोमीटर है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 5.6 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है।
दोनों मॉडल 130 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इसकी बैटरी को 30 मिनट के अंदर 10 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
कंपेरिजन
इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन की कीमत मौजूदा पेट्रोल पावर्ड मॉडल से ज्यादा हो सकती है। कंट्रीमैन पेट्रोल की प्राइस 48.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से रहेगा।
यह भी देखेंः मिनी कंट्रीमैन ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful