• English
  • Login / Register

बीएमड्ब्ल्यू इण्डिया ने लाॅन्च की एक्स5 एम व एक्स6 एम, कीमत 1.55 करोड व 1.60 करोड़ रूपए

संशोधित: अक्टूबर 15, 2015 02:34 pm | cardekho

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

बीएमड्ब्ल्यू इण्डिया ने अपने दो नए माॅडल एक्स5 एम व एक्स6 एम को आज लाॅन्च किया है जिसकी कीमत क्रमश: 1.55 करोड़ व 1.60 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, चेन्नई) है। इन हाईपरफोरमेंस एसयूवी से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं जबकि इससे पहले कंपनी एम3 सेडान, एम4 कूपे, एम6 ग्रेन कूपे और एम5 सेडान जैसी लग्ज़री और हाईपरफोरमेंस कारों को उतार चुकी है। अपने सेग्मेंट में इनका सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी, पोर्श कैएन व जल्द लाॅन्च होने वाली आॅडी ए-7 से होगा।

इसमें कोई शक नहीं कि बीएमड्ब्ल्यू की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिज़ाइन हमेशा से ही स्टाइलिश रही है लेकिन इस बार कंपनी ने अपने इन दोनों माॅडल की डिज़ाइन पिछले वेरिएंट से काफी अलग और ज्यादा आकर्षक रखी है। इसके रिडिजाइन फ्रंट-रियर बम्पर, बड़े अलाॅय व्हील, ट्विन-क्वार्ड एग्जाॅस्ट और चारों ओर एम-बैजिग एक फ्रेश लुक का उदाहरण है। वहीं स्पोर्टी अपोस्ट्ररी, कार्बन फ्रेम ट्रिम व एम बैजि़ंग से केबिन को स्पोर्टी बनाया गया है।

बीएमडब्ल्यू एक्स 6-एम व एक्स 5-एम में 4.4-लीटर ट्विनटर्बो वी8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कंपनी का सबसे पावरफुल इंजन माना जा रहा है। यह मोटर 575 पीएस पावर के साथ 750 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगी। उक्त दोनों माॅडल में स्टैण्डर्ड 8-स्पीड एम स्टेपट्राॅनिक आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन व पैडल शिफ्टर्स के साथ बीएमड्ब्ल्यू की एक्सड्राइव आॅल व्हील ड्राइव तकनीक का भी इस्तेमाल भी किया गया है। इन दोनों कारों की टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है और 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक केवल 4.2 सैकेण्ड में पावर करने में पूरी तरह सक्षम है। बीएमड्ब्ल्यू एक्स 6-एम व एक्स 5-एम के फ्यूल के साथ ही कार्बन इमिशन (कार्बन उत्सर्जन) में भी 20 प्रतिशत की कटौती की गई है और अब यह प्रति किमी पर 258 ग्राम रह गया है।

BMW X6M and X5M rear

दूसरी ओर अन्य दो जर्मन आॅटो कंपनियां आॅडी और मर्सिडीज भी अपने नए माॅडल्स आॅडी आरएस-5, आरएस-6 अवांट, आरएस-7, टीटी व आरएस-8 तथा मर्सिडीज एस63 एएमजी कूपे जल्द लेकर आ रही हैं जिससे हाई-परफोरमेंस की यह प्रतियोगिता और भी रोचक हो जाएगी।

अधिक पढ़ें : बीएमडब्ल्यू एम2 कूपे 4.3 सैकेण्ड में पार करेगी 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

अधिक पढ़ें : भारत में लाॅन्च हुई मर्सिडीज़-बेंज जीएलई एसयूवी, कीमत 58.9 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience