• English
  • Login / Register

13 कारों के साथ ऑटो एक्सपो-2016 में उतरेगी बीएमडब्ल्यू

प्रकाशित: जनवरी 28, 2016 01:40 pm । manishबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इसके लिए उत्सुकता बढ़ती जा रही है। ताजा खबर बीएमडब्ल्यू कैंप से आई है। ऑटो एक्सपो में बीएमडब्ल्यू पवेलियन में 13 कारों को दिखाया जाएगा। ऑटो एक्सपो-2016 ग्रेटर नोएडा में 5 से 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

अभी लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू की नई 3-सीरीज़ भी ऑटो एक्सपो का हिस्सा होगी। आकर्षण का मुख्य केंद्र  बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज होगी। ऑटो एक्सपो में 7-सीरीज़ लग्जरी कारों की लीडर होगी। इसका मुकाबला जगुआर एक्सजेएल, ऑडी ए8एल और मर्सिडीज़-बेंज से होगा।

बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर ऑटो एक्सपो के लिए तैयार अपनी थीम ‘फ्यूचर ऑफ लग्जरी’ को भी दिखाया है। नई काॅम्पेक्ट एसयूवी एक्स-1 एसयूवी रेंज का नेतृत्व करेगी।

जर्मन कंपनी की ओर से बीएमडब्ल्यू की परंपरा के विपरीत कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्स-1 को फ्रंट व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। ऑडी क्यू-3 और मर्सिडीज़ जीएलए से मिलनी वाली टक्कर को देखते हुए इसकी कीमत 28 लाख रूपए के करीब हो सकती है।

The all New BMW X

इन कारों के अलावा ऑटो एक्सपो में बीएमडब्ल्यू की कॉम्पैक्ट सेडान के उतारने की भी उम्मीद है। यह भी एक्स-1की तरह फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी।

ये बीएमडब्ल्यू कारें दिखेंगी ऑटो एक्सपो-2016 में ...

1. नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज
2. नई बीएमडब्ल्यू एक्स-1
3. नई बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज
4. बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज
5. बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज
6. बीएमडब्ल्यू ग्रां टूरिस्मो
7. बीएमडब्ल्यू आई-8
8. बीएमडब्ल्यू जेड-4
9. बीएमडब्ल्यू एक्स-5
10. बीएमडब्ल्यू एक्स-3
11. बीएमडब्ल्यू एक्स6-एम
12. बीएमडब्ल्यू एम-6
13. बीएमडब्ल्यू एम-4

बीएमडब्ल्यू के ‘फ्यूचर ऑफ लग्जरी’ थीम वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 35.90 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience