• English
  • Login / Register

बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 35.90 लाख रूपए

संशोधित: जनवरी 27, 2016 07:47 pm | cardekho | बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमड्ब्ल्यू ने अपनी 3-सीरीज़ सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन देश में लाॅन्च किया है। इस कार की कीमत 35.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। इस सेडान के आॅटो एक्सपो में उतारे जाने की उम्मीद थी। इस कार को अभी 4 डीज़ल वेरिएंट में उतारा गया है, लेकिन जल्द ही इसके पेट्रोल ट्रिम के भी आने की उम्मीद जताई जा रही है। 3-सीरीज़ का मुकाबला आॅडी ए4 और मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास से होगा जो पहले से ही बेहतर परफाॅर्म कर रहे हैं।

पहली नजर में देखें तो कार के लुक से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है। लेकिन नए एलईडी हैडलेम्प्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और फुल्ली एलईडी टेललेम्प्स एक नयापन लिए हुए हैं। साइड में नए अलाॅय व्हील भी देखने को मिलेंगे। केबिन पर गौर करें तो नया हैड-अप डिस्प्ले और 3डी ग्राफिक्स के साथ नया नेविगेशन सिस्टम यहां मौजूद है।

इस मौके पर बीएमड्ब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट फिलिप वाॅन सहर ने कहा कि ‘40 साल पहले, बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ ने माॅर्डन स्पोर्ट्स सेडान सेगमेंट की स्थापना की थी। यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्ज़री प्रीमियम कार है। अपने स्पोर्ट्स लुक के साथ बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज किसी अन्य माॅडल की तुलना में अधिक लुभावनी सेडान है। नई बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ अपनी स्पोर्टी डिज़ायन, दमदार परफाॅर्मेस और अपनी बेजोड़ क्षमता से अपनी विरासत का नेतृत्व करती रहेगी। अपने रोजमर्रा के इस्तेमाल और डायन्मिक व लुभावनी डिज़ायन के दम पर यह सीरीज़ भारतीय लग्ज़री कार सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगी।’

2016-बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ में 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीज़ल इंजन लगा है जो 190बीएचपी का पावर जनरेट करता है, वहीं 400एनएम टाॅर्क 1750 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम है। इस सेडान में 8-स्पीड जेडएफ गियर बाॅक्स दिए गए हैं। इस कार की टाॅप स्पीड 230 किमी प्रति घंटा है। यह कार केवल 7.2 सैकेण्ड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में पूरी तरह सक्षम है। बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ का पेट्रोल वेरिएंट 2016 के बाद में लाॅन्च हो सकता है।

यह हैं कीमत और वेरिएंट :

बीएमड्ब्ल्यू 320डी प्रेस्टीज: 35.90 लाख रूपए

बीएमड्ब्ल्यू 320डी स्पोर्ट लाइन (नेविगेशन): 41.50 लाख रूपए

बीएमड्ब्ल्यू 320डी लग्ज़री लाइन (नेविगेशन): 41.50 लाख रूपए

बीएमड्ब्ल्यू 320डी एम स्पोर्ट: 44.50 लाख रूपए

यह भी पढ़ें

ऑटो एक्सपो में दिख सकती है बीएमडब्ल्यू की कॉम्पैक्ट सेडान

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience