ऑटो एक्सपो में बीएडब्ल्यू ने उतारी आई-8
ऑटो एक्सपो-2016 में पहले दिन बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई जनरेशन 7-सीरीज़ और ऑल न्यू एक्स-1 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपनी हाईब्रिड कार आई-8 को पेश किया है। आई-8 एक हाईब्रिड स्पोर्ट्स कार है जो बैटरी और पेट्रोल दोनों से चलती है।
बीएमडब्ल्यू आई-8 में प्लग-इन हाईब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन दिया गया है। इलेक्ट्रिक मोटर 131बीएचपी की पावर देती है।
बीएमडब्ल्यू आई-8 में 1.5 लीटर का ट्विनपावर टर्बो 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 231बीएचपी का पावर जनरेट करता है। पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 362बीएचपी की ताकत पैदा करते हैं। जिसकी सहायता से कार तेजी से स्पीड पकड़ती है। यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.4 सेकंड में पा लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो पिछले पहियों में पावर डिलिवरी करता है। वहीं अगले टायरों को पावर सप्लाई करने के लिए 2-स्टेज ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चैनल दिया गया है।
इसका माइलेज़ 47.45 किलोमीटर प्रति लीटर का है। यह कार 50.36 ग्राम प्रति किलो कार्बन उत्सर्जन करती है, जो तय मानकों से काफी कम है।
आई-8 में कम वजन और सेफ्टी का एक बेहतर कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। कार के कई हिस्सों को कार्बन फाइबर और एल्यूमिनियम से बनाया गया है। इसका वजन 1490 किलोग्राम है। कार में एक रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली भी है जो हर बार ब्रेक लगाने पर अधिकतम उर्जा की बचत करती है और बैटरी को रीचार्ज कर देती है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़, कीमत 1.1 करोड़ रूपए