दो दशक बाद फिर लौट सकती है बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज़
प्रकाशित: सितंबर 20, 2016 04:01 pm । aman
- 19 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू बेहद खुफिया और रहस्यमय तरीके से एक नई अलीशान लग्ज़री कार पर काम कर रही है। हाल ही में इसकी झलकियां कैमरे में कैद हुई हैं। माना जा रहा है कि यह बीएमडब्ल्यू की नई 8-सीरीज़ कार हो सकती है। जो मर्सिडीज़ बेंज़ की एस-क्लास कूपे को टक्कर देगी।
फिलहाल बीएमडब्ल्यू की रेंज में 7-सीरीज़ सबसे ऊपर है। 8-सीरीज़ दो दशक पहले भी मौजूद थी। अब यह नए जमाने के डिजायन, टेक्नोलॉज़ी और फीचर्स के साथ लौट सकती है।
यह संभावित 8-सीरीज़ अभी तक आई सभी बीएमब्ल्यू कूपे मॉडल में सबसे लंबी है। इसका व्हीलबेस भी काफी ज्यादा है, जो इसमें ज्यादा आराम और फीचर्स देगा। हो सकता है कि इसे 7-सीरीज़ के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। डिजायन के मामले में इस में पारंपरिक बीएमडब्ल्यू वाली छवि के साथ-साथ नयापन मिलेगा, जो इसे खास ग्राहक वर्ग की विशिष्ट कार बनाएगा।
कार में दिए जाने वाले इंजन को लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि इसमें कंपनी टर्बोचार्ज्ड इंजन दे सकती है। यह फोर डोर और कन्वर्टेबल मॉडल में आ सकती है।
सोर्स: मोटरट्रेंड