Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज की वेरिएंट लिस्ट में किया बदलाव

प्रकाशित: मई 15, 2017 02:37 pm । rachit shad

बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज की वेरिएंट लिस्ट में बदलाव किया है। कंपनी ने 320आई प्रेस्टिज़ (36.9 लाख रूपए) और 320आई लग्ज़री लाइन (42.7 लाख रूपए) वेरिएंट को बंद कर दिया है, इनकी जगह कंपनी ने 330आई स्पोर्ट लाइन और 330आई एम स्पोर्ट को उतारा है, इनकी कीमत क्रमशः 42.4 लाख रूपए और 44.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कीमत के मोर्चे पर 330आई स्पोर्ट लाइन वेरिएंट, 320आई लग्ज़री लाइन से करीब 30,000 रूपए सस्ता है।

320आई वेरिएंट में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन आता था, जो 187 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क देता था, जबकि 330आई में बीएमडब्ल्यू 330आई जीटी और नई 5-सीरीज वाला 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 100 की रफ्तार पाने में इसे 5.8 सेकंड का समय लगता है।

330आई स्पोर्ट लाइन और 330आई एम स्पोर्ट की फीचर लिस्ट में कई अहम बदलाव नज़र आएंगे। स्पोर्ट लाइन में रेड कवर वाली कार-की और स्पोर्ट लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रेड स्टिचिंग के साथ आएगा। एम स्पोर्ट वेरिएंट में कार-की, फ्रंट विंग और स्पोर्ट लैदर वाले स्टीयरिंग व्हील पर एम बैजिंग दी गई है। एम स्पोर्ट में फुल-कलर हैड-अप डिस्प्ले, फ्रंट और रियर पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, 18 इंच के अलॉय व्हील और तीन ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री का विकल्प दिया गया है। स्पोर्ट लाइन वेरिएंट में रियर पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, 17 इंच के अलॉय व्हील और दो ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री का विकल्प रखा गया है। इसका मुकाबला मसिर्डीज़-बेंज सी-क्लास, ऑडी ए4, वोल्वो एस60 और जगुआर एक्सएई से होगा।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.8.95 - 10.52 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत