भारत में आई BMW की लग्ज़री नई एम-6 ग्रैन कूपे, कीमत 1.71 करोड़ रूपए
प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2015 06:57 pm । nabeel । बीएमडब्ल्यू एम सीरीज
- 20 Views
- Write a कमेंट
जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी लेटेस्ट कार एम-6 ग्रैन कूपे को भारत में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1.71 करोड़ रूपए रखी गई है। इस कार को मुंबई के एम स्टूडियो में लाॅन्च किया गया है जो देश में बीएमडब्लयू का पहला शोरूम है। इस नई कार को इसी एम शोरूम से सीबीयू रूट के जरिए पूरे देशभर में बेचा जाएगा। कंपनी ने अपने इस नए माॅडल को एलपाइन व्हाईट, ब्लैक सैफायर, सिल्वर स्टोन, स्पेस ग्रे, जटोबा, सन मेरिनो ब्लू, सकीर आॅरेन्ज, सिंगापुर ग्रे और इंपिरियर ब्लू ब्रिलियंट इंफेक्ट सहित कुल 9 मेटेलिक कलर स्कीम में उतारा है। अब कंपनी का पूरा ध्यान अपने दो अन्य नए माॅडल्स एक्स 5-एम और एक्स 6-एम पर है जिन्हें इस महीने के बाद देश में उतारा जा सकता है।
अधिक पढ़ें : BMW ने उतारी एक्स1 एम स्पोर्ट, कीमत 37.9 लाख रूपए
आपको बता दें कि BMW एम-6 ग्रैन कूपे को सबसे पहले 2014 में लाॅन्च किया गया था, लेकिन अब इसके एक्सटीरियर-इंटीरियर में कुछ बदलाव कर एक रिफ्रेश लुक के साथ फिर से लाॅन्च किया गया है। एक्सटीरियर पर एक नज़र डाले तो सिंग्नेचर ड्बल-बार किडनी ग्रिल के साथ कंपनी बेज़, नई एलईडी हैडलाइट्स, फ्रंट में बड़े एयर इनटैक के साथ ही कार्बन फाइबर रूफ लगे हैं, वहीं रियर प्रोफाइल में ड्बल एग्जाॅस्ट पंप, के साथ टेल लाइट क्लस्टर व बूट लिड में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, 20-इंच के डायमंड-कट अलाॅय व्हील्स साइड प्रोफाइल को पूरा करते हैं। केबिन में दी गईएम स्पोर्ट्स सीट रेसिंग कार जैसा अनुभव कराती है। वहीं दूसरी ओर, कार के स्टीयरिंग व्हील पर दो एम ड्राइव बटन भी दिए गए हैं जो स्पोर्ट्स और कम्फर्ट लेवल के लिए दिए गए हैं।
अधिक पढ़ें : BMW ने उतारा 1-सीरीज़ का अपडेट वर्जन, कीमत 29.90 लाख रूपए
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2015-एम-6 ग्रैन कूपे में 4.4-लीटर एम-ट्विनटर्बो, 8 सिलेण्डर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 552 बीएचपी पावर के साथ 680 एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिए गए हैं जो रियर व्हील्स पर पावर डिलीवर करते हैं। इस कार की टाॅप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है तथा 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में केवल 4.2 सैकेण्ड का समय लेती है। फ्यूल इकोनाॅमी पर गौर करें तो इसका माइलेज 10.1 किमी प्रति लीटर है जो प्रति किमी 232 ग्राम CO2 (कार्बन-डाई-आॅक्साइड) छोड़ती है।
अधिक पढ़ें : BMW ने 2016-X1 व 7-सीरीज़ को दिखाया