बीएमडब्ल्यू भारत में देगी हाई परफॉर्मेंस ड्राइविंग ट्रेनिंग
जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू भारत में अपने बीएमडब्ल्यू एम परफॉर्मेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम को आयोजित करने जा रही है। इस प्रोग्राम के दौरान कंपनी के एक्सपर्ट ड्राइवर रेस ट्रैक पर हाई परफॉर्मेंस ड्राइविंग के शौकीन भारतीय ड्राइवरों को ऐसी कारें चलाने की ट्रेनिंग देंगे।
कंपनी का यह ट्रेनिंग कार्यक्रम दिल्ली (ग्रेटर नोएडा), बेंगलुरू, चेन्नई और एंबे वैली-महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशन मसलन तेज़ रफ्तार में बिना संतुलन खोए मुड़ना, सीधे रास्ते पर तेज़ रफ्तार में चलना और रास्तों में अचानक होने वाले बदलाव जैसे चढ़ाई-ढलान के दौरान कार की स्पीड और कंट्रोल को बनाए रखने के बारे में बताया जाएगा।
इस प्रोग्राम में बीएमडब्ल्यू एम-3 सेडान. बीएमडब्ल्यू एम-4 कूपे, बीएमडब्ल्यू एम-5 सेडान, बीएमडब्ल्यू एम-6 ग्रां कूपे, बीएमडब्ल्यू एक्स5-एम और बीएमडब्ल्यू एक्स6-एम को उतारा जाएगा।
एम परफॉर्मेंस कारें दरअसल बीएमडब्ल्यू की हाई परफॉर्मेंस कारें होती हैं, जो रेग्युलर मॉडलों पर ही बनी होती हैं। इनके इंजन में बदलाव होते हैं और इनकी पावर, पिकअप और टॉर्क बढ़ जाता है। भारत में ऐसी कारों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है।
बीएमडब्ल्यू एम परफॉर्मेंस ट्रेनिंग का शेड्यूल
- 31 जुलाई-तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन-बेंगलुरू
- 24-25 अगस्त-बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट-ग्रेटर नोएडा
- 21-22 सितंबर- मद्रास मोटर स्पोर्ट्स रेस ट्रैक-चैन्नई
- 19-20 अक्टूबर- एंबे वैली-एंबे वैली सिटी-महाराष्ट्र