बीएमडब्ल्यू आई8 रोडस्टर से उठा पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 08, 2018 02:11 pm । dinesh । बीएमडब्ल्यू आई8
- 24 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने ऑटो एक्सपो-2018 में आई8 रोडस्टर हाइब्रिड स्पोर्ट्सकार से पर्दा उठाया है। भारत में इसे साल 2018 में लॉन्च किया जाएगा।
बीएमडब्ल्यू आई8 कूपे की तरह आई8 रोडस्टर को भी कंपनी के लाइफड्राइव व्हीकल आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह आई8 कूपे से 60 किलोग्राम ज्यादा वज़नी है। इसका डिजायन करीब-करीब कूपे मॉडल से मिलता है। फर्क सिर्फ इतना है कि कूपे मॉडल की छत को खोला नहीं जा सकता और आई8 रोडस्टर की छत को खोला और बंद किया जा सकता है। राइडिंग के लिए इस में 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां सी-पिलर पर रोडस्टर बैजिंग बैजिंग दी गई है।
बीएमडब्ल्यू आई8 रोडस्टर में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 143 पीएस और टॉर्क 253 एनएम होगा। इलेक्ट्रिक मोटर को 34एएच बैटरी से पावर मिलेगी। पेट्रोल इंजन की पावर 231 पीएस और टॉर्क 321 एनएम होगा। आई8 रोडस्टर की टॉप स्पीड 248 किमी प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 4.6 सेकंड का समय लगेगा।
यह भी पढें :