बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक सेडान इंडियन आर्ट फेयर में हुई शोकेस, मई में होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 29, 2022 05:40 pm । सोनू । बीएमडब्ल्य ू आई4
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
आई4 इलेक्ट्रिक कार को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसकी प्राइस 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
- आईएक्स और मिनी कूपर इलेक्ट्रिक के बाद आई4 भारत में बीएमडब्ल्यू ग्रुप की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।
- यह 4 सीरीज ग्रां कूपे वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड है।
- अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह दो वेरिएंट्सः ईड्राइव 40 (आरडब्ल्यूडी) और एम50 (एडब्ल्यूडी) में उपलब्ध है।
- इसमें 83.9केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 590 किलोमीटर तक है।
- इसमें कर्व्ड इंटीग्रेटेड डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और ड्राइवर असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू ने आई4 इलेक्ट्रिक सेडान के इंडियन वर्जन से पर्दा उठा दिया है। देश में यह आईएक्स और मिनी कूपर एसई के बाद बीएमडब्ल्यू ग्रुप की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे मई में लॉन्च किया जाएगा।
बीएमडब्ल्यू आई4 को 4 सीरीज ग्रां कूपे वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जिसकी डिजाइन और साइज भी इसी जैसी है। इसमें ब्लू असेंट, क्लोज अप फ्रंट किडनी ग्रिल और ईवी स्पेसिफिक अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसके इंटीरियर में भी ईवी स्पेसिफिक ब्लू हाईलाइट्स देखे जा सकते हैं। बीएमडब्ल्यू ने इस ऑल इलेक्ट्रिक सेडान में दो कर्व्ड इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दी है जिनमें एक 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक 14.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
इस बीएमडब्ल्यू कार में हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और हार्मन कार्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसके तहत इसमें फ्रंट कोलिशन वार्निंग, लैन डिपार्चर वार्निंग और ऑप्शनल पार्क असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी दो वेरिएंट्सः ईड्राइव 40 (आरडब्ल्यूडी) और एम50 (एडब्ल्यूडी) में उपलब्ध है। भारत में कंपनी इसका केवल ईड्राइव 40 वेरिएंट ही पेश कर सकती है। इस वेरिएंट की बैटरी पैक, पावर आउटपुट और रेंज की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः
बीएमडब्ल्यू आई4 ईड्राइव40 |
बीएमडब्ल्यू आई4 एम50 |
|
बैटरी कैपेसिटी |
83.9केडब्ल्यूएच |
83.9केडब्ल्यूएच |
पावर |
344पीएस |
551पीएस |
टॉर्क |
430एनएम |
795एनएम |
रेंज (डब्ल्यूएलटीपी) |
590 किलोमीटर तक |
521 किलोमीटर तक |
ड्राइवट्रेन |
रियर व्हील ड्राइव |
ऑल व्हील ड्राइव |
0-100 किलोमीटर प्रति घंटा |
5.7 सेकंड |
3.9 सेकंड |
भारत में बीएमडब्ल्यू आई4 की प्राइस 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। लॉन्च के वक्त इसके कंपेरिजन में कोई कार नहीं होगी। हालांकि कुछ समय बाद इसकी टक्कर में टेस्ला मॉडल 3 आएगी। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।