BMW 3GT स्पोर्टलाइन लाॅन्च, कीमत 39.9 लाख रूपए
प्रकाशित: जून 11, 2015 11:18 am । arun
- 15 Views
- Write a कमेंट
बवेरियन दिग्गज़ आॅटो कंपनी BMW अब फिर से हाजिर है अपनी नई कार 3-सीरीज़ ग्रेन टूरिज्मो (GT) स्पोर्टलाइन के साथ, जिसे कंपनी ने इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च कर दिया है। इस स्टाइलिश कार की कीमत 39.9 लाख रूपए रखी गई है। यह 3-जीटी स्पोर्टलाइन 2.0 लीटर डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 184bhp पावर के साथ 380Nm टाॅर्क जेनरेट करती है। इस पावरफुल इंजन की परफोरमेंस पहले भी बीएमड्ब्ल्यू की हाॅट-सेलर कार 320D में भी देख चुके हैं। इस इंजन मशीन को 8-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस कार को तीन मेटेलिक कलर ब्लैक सैफाइअर, इंपीरियर ब्लू व मिडनाइट ब्लू और एल्पाइन व्हाईट सहित एक नाॅन-मेटेलिक कलर में उतारा गया है।
इस अवसर पर बीएमड्ब्ल्यू इण्डिया के प्रेसिडेन्ट फिलिप वान सहर ने कहा कि, ‘बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ ग्रेन टूरिज्मो स्पोर्टलाइन का लुक और ग्लासी इंटिरियर ही इस कार को आकर्षक नहीं बनाता, बल्कि इसमें मौजूद कई कम्फर्ट फीचर्स इसे और भी शानदार बनाते हैं। इसका खूबसूरत एक्सटिरियर और इंटिरियर इसे दूसरी कारों से बेहतर ही नहीं बनाते, बल्कि इसकी हाई-ग्लोसी ब्लैक डिजाइन इसे एक स्टाइलिश कार का दर्जा देती है।’
सोर्स : ET