• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 330आई जीटी एम स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 49.4 लाख रूपए

प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2017 05:52 pm । rachit shadबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

BMW 330i Gran Turismo M Sport

बीएमडब्ल्यू ने ग्रां टूरिस्मो (जीटी) का नया वेरिएंट 330आई जीटी एम स्पोर्ट लॉन्च किया है, इसकी कीमत 49.4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह दो कलर एल्पाइन व्हाइट (नॉन मैटालिक) और एस्टोरिल में उपलब्ध है।

BMW 330i Gran Turismo M Sport

बीएमडब्ल्यू 330आई जीटी एम स्पोर्ट के डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं, जो इसे मौजूदा वेरिएंट से अलग बनाते हैं। 330आई जीटी एम स्पोर्ट के आगे की तरफ ग्लोसी-ब्लैक फिनिशिंग वाली ग्रिल, 18 इंच के एम स्टार-स्पॉक अलॉय व्हील, फ्रंट साइड पैनल पर एम बैजिंग, साइड विंडो फ्रेम पर एल्यूमिनियम फिनिशिंग और टेलपाइप पर ग्लोसी क्रोम फिनिशिंग दी गई है। केबिन में स्पोर्ट्स सीटें, एम लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील, डोर सिल पर एम बैजिंग और हैड्स-अप डिस्प्ले दी गई है।

BMW 330i Gran Turismo M Sport

बीएमडब्ल्यू 330आई जीटी एम स्पोर्ट को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। इस में 330आई जीटी लग्ज़री लाइन वाला 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.1 सेकंड का समय लगता है। इसके माइलेज का दावा 15.34 किलोमीटर प्रति लीटर है।

BMW 330i Gran Turismo M Sport

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience