• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन हुआ लॉन्च, कीमत 51.50 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 21, 2021 03:11 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज gran लिमोज़िन 2021-2023

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

  • बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन की कीमत 51.50 लाख से 53.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • यह रेगुलर 3 सीरीज से 4 लाख से 4.6 लाख रुपये तक महंगी है।
  • 3 सीरीज से यह 120 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और इसका व्हीलबेस 110 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है।
  • इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट हुए हैं।
  • इसमें रेगुलर 3 सीरीज वाले इंजन दिए गए हैं। 

बीएमडब्ल्यू ने 3 सीरीज का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस ग्रां लिमोजिन नाम से पेश किया गया है। इसकी कीमत 51.50 लाख से 53.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

 

ग्रां लिमोजिन

रेगुलर 3 सीरीज

स्पोर्ट

-

42.60 लाख रुपये (पेट्रोल)

लग्जरी एडिशन

-

47.90 लाख रुपये (डीजल)

लग्जरी लाइन

51.50 लाख रुपये (पेट्रोल) / 52.50 लाख रुपये (डीजल)

-

एम स्पोर्ट (पेट्रोल)

53.90 लाख रुपये

49.90 लाख रुपये

ग्रां लिमोजिन दो वेरिएंट लग्जरी लाइन और एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। रेगुलर 3 सीरीज में लग्जरी लाइन वेरिएंट नहीं मिलता है इसकी जगह इसमें लग्जरी एडिशन शामिल किया गया है। एम-स्पोर्ट वेरिएंट दोनों सेडान कार में मिलता है। दोनों कारों की कीमत में अंतर 4 लाख रुपये से ज्यादा है। बेस मॉडल स्पोर्ट केवल रेगुलर 3 सीरीज में मिलता है।

ग्रां लिमोजिन का व्हीलबेस रेगुलर 3 सीरीज से 110 मिलीमीटर ज्यादा है वहीं इसकी लंबाई भी रेगुलर मॉडल से 120 मिलीमीटर ज्यादा है। बड़ा व्हीलबेस होने के चलते इसकी पीछे वाली सीटों पर 43 मिलीमीटर का ज्यादा लैगरुम स्पेस मिलता है। इसके रियर डोर भी रेगुलर मॉडल से ज्यादा बड़े हैं। 

इसके एक्सटीरियर डिजाइन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। बदलाव के तौर पर इसमें रेक्टेंगुलर एग्जॉस्ट और एल बैजिंग दी गई है। इसका बाकी का डिजाइन एलीमेंट रेगुलर बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज जैसा ही है।

इस बीएमडब्ल्यू कार के इंटीरियर में कुछ बदलाव हुए हैं। इसके सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर कुछ क्रोम फिनिश दी गई है। इसमें नए रिक्लाइन हेडरेस्ट, ज्यादा कंफर्टेबल सीटें, अच्छा थाई सपोर्ट, 16 स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, डैशबोर्ड पर वुड फिनिश और नई कलर की लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे अपडेट किए गए हैं। 

इस लग्जरी कार में रेगुलर मॉडल की तरह बीएमडब्ल्यू की आईड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, 12.3 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एम्बिएंट लाटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्क असिस्ट और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। 

इसमें रेगुलर 3 सीरीज कार वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिए गए हैं। इसका पेट्रोल इंजन 260 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन का पावर आउटपुट 192 पीएस/400 एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का कंपेरिजन मर्सिडीज सी-क्लास, जगुआर एक्सई और ऑडी ए4 से है।

यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज सेडान का पेट्रोल वेरिएंट हुआ लॉन्च, कंपनी ने बढ़ाए इसके डीजल वेरिएंट्स के दाम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज gran लिमोज़िन 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज gran लिमोज़िन 2021-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience