Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2023: टाटा हैरियर ईवी से मिला हिंट कि कैसा होगा इस एसयूवी के अपकमिंग फेसलिफ्ट डीजल मॉडल का लुक

संशोधित: जनवरी 12, 2023 06:50 pm | भानु
2069 Views

टाटा हैरियर ईवी ना केवल टाटा के पवेलियन के मुख्य आकर्षक के केंद्रों में से एक रही, बल्कि इसकी चमक पूरे ऑटो एक्सपो में भी दिखाई दी। हालांकि हैरियर ​के मौजूदा डीजल मॉडल के मुकाबले इसके एक्सटीरियर में काफी कम अंतर नजर आ रहे हैं और ये अपने प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में भी लग रही है। ऐसे में हमारा मानना है कि हैरियर ईवी को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि रेगुलर हैरियर के अपकमिंग फेसलिफ्ट वर्जन का डिजाइन भी ऐसा ही हो सकता है।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक ऑटो एक्सपो 2023 में हुई शोकेस, ऑल-व्हील-ड्राइव जैसी खूबियों से है लैस

आगे की तरफ हुए हैं ये बदलाव

हमनें कवर के साथ हैरियर फेसलिफ्ट को कई बार स्पॉट किया है, जहां इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल को देखा जा चुका है। हैरियर ईवी के फ्रंट प्रोफाइल को देखें तो टेस्ट किए जा रहे फेसलिफ्ट मॉडल का जो एरिया कवर किया गया था, कंपनी ने उन्हीं में बदलाव किए हैं।

इसमें बड़े हेडलैंप्स की पोजिशनिंग को बदलते हुए बंपर के आखिर में वर्टिकल पोजिशनिंग दे दी गई है। यहां तक कि रेगुलर हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल में बोनट पर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स भी नजर आ सकते हैं।

हैरियर के आईसीई वर्जन में क्लोज्ड ऑफ ग्रिल और लोअर फ्रंट बंपर के बजाए ओपन​ डिजाइन दी जाएगी।

पीछे का डिजाइन

हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट में रियर व्हील आर्क के पीछे बड़े बड़े ​कट्स दिए गए हैं। टेललैंप्स के कोर शेप में तो कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है, मगर अब कनेक्टिंग एप्लीक में एक इल्युमिनेटेड स्ट्रिप दे दी गई है जो कि काफी इफेक्टिव कॉस्मैटिक अपग्रेड महसूस हो रहा है।

ये सब बदलाव हैरियर फेसलिफ्ट में भी नजर आ सकते हैं। हालांकि रियर बंपर पहले जैसा ही मिलेगा, मगर क्लोज्ड ऑफ सेक्शंस को फॉक्स एग्जॉस्ट आउटलाइंस से रिप्लेस किया जा सकता है।

साइड प्रोफाइल

साइड से देखने पर हैरियर ईवी रेगुलर हैरियर डीजल एसयूवी जैसी ही लग रही है। इस कॉन्सेप्ट में अलग डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनका साइज रेगुलर हैरियर में दिए गए अलॉय व्हील्स से बड़ा नजर आ रहा है। हालांकि इसमें डोर हैंडल्स नहीं दिए गए हैं जो कि प्रोडक्शन मॉडल में दिए जाएंगे।

नए फीचर्स

कॉम्पिटिशन में बनाए रखने के लिए हैरियर की फीचर लिस्ट को अपडेट किया जाएगा। हैरियर ईवी के साथ साथ यहां हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन के नए वर्जन को भी शोकेस किया गया जिनमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और 10.25 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर और सफारी ऑटो एक्सपो 2023 में इन नए पांच फीचर के साथ हुई शोकेस

नई हैरियर कब लॉन्च होगी?

टाटा ने फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध हैरियर को अपडेट देने की कोई सटीक टाइमलाइन नहीं बताई है। हमारा मानना है कि ये जल्द लॉन्च कर दी जाएगी। अपडेट मिलने के बाद इसकी कीमत पहले से ज्यादा हो सकती है। अभी टाटा हैरियर की कीमत 14.8 लाख रुपये से लेकर 22.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

टाटा हैरियर ईवी

4.96 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.30 लाख* Estimated Price
जून 10, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत