ऑटो एक्सपो 2023: किया मोटर्स ने थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी का कॉन्सेप्ट दिखाया, जानिये क्या है इसमें खास
प्रकाशित: जनवरी 11, 2023 03:43 pm । भानु
- 130 Views
- Write a कमेंट
इस थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में रेंज 480 किलोमीटर होगी।
ऑटो एक्सपो 2023 में कॉन्सेप्ट ईवी9 किया के सबसे आकर्षण के केंद्रों में से एक रहा। ईवी6 की तरह ई जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार ये एक 3 रो एसयूवी है जिसका रोड प्रजेंस काफी शानदार है।
ईवी9 डिजाइन
ईवी9 के जरिए किया ने अपनी फ्यूचरिस्टक डिजाइन लेंग्वेज को दर्शाया है जहां इस इलेक्ट्रिफाइड वर्जन को टाइगर फेस जैसा फ्रंट लुक दिया गया है। इसमें क्लोज्ड पैनल ग्रिल के दोनों ओर हेडलैंप्स को वर्टिकल स्टैक में पोजिशन किया गया है, जिससे एक क्लाउड जैसा पैटर्न बन रहा है। इसमें फ्रंट प्रोफाइल के आउटर ऐज में डेटाइम रनिंग लैंप्स में एलईडी लाइट सिग्नेचर दिए गए हैं।
साइड से इसका शेप बॉक्सी नजर आ रहा है, मगर स्मूद सरफेस और ओआरवीएम्स की जगह कैमरा की वजह से इसके एयरोडायनैमिक्स में इंप्रूवमेंट किया गया है। इस कॉन्सेप्ट में 22 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे वाले हिस्से के डिजाइन की बात करें तो यहां इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में बड़ा सा बंपर और दमदार लुक के लिए प्रॉमिनेंट स्किड प्लेट दी गई है। दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स या कॉन्सेप्ट्स से अलग इसमें टेललाइट्स टेलगेट की पूरी चौड़ाई तक नहीं जा रही है। बल्कि इन्हें बैक पोर्शन में कोनों पर रखा गया है।
ईवी9 इंटीरियर
बड़े ग्लास सरफेस एरिया के कारण किया ईवी9 (Kia EV9) के केबिन में काफी स्पेस नजर आ रहा है। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन काफी सिंपल है। इसमें 27 इंच की अल्ट्रावाइड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है।
ईवी9 पावरट्रेन
किया ने इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से तो पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि इसकी रेंज 483 किलोमीटर बताई गई है जो कि 350 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से चार्ज की जा सकेगी। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है।
ईवी9 लॉन्च
किया ईवी9 कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन मॉडल का ग्लोबल प्रीमियर जल्द हो सकता है। हालांकि इस कार के भारत में लॉन्च होने के चांस काफी कम है। इसके बजाए किया 2025 तक भारत में ही बनने वाली इलेक्ट्रिक कार उतारने की तैयारी कर रही है।
इस थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में रेंज 480 किलोमीटर होगी।
ऑटो एक्सपो 2023 में कॉन्सेप्ट ईवी9 किया के सबसे आकर्षण के केंद्रों में से एक रहा। ईवी6 की तरह ई जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार ये एक 3 रो एसयूवी है जिसका रोड प्रजेंस काफी शानदार है।
ईवी9 डिजाइन
ईवी9 के जरिए किया ने अपनी फ्यूचरिस्टक डिजाइन लेंग्वेज को दर्शाया है जहां इस इलेक्ट्रिफाइड वर्जन को टाइगर फेस जैसा फ्रंट लुक दिया गया है। इसमें क्लोज्ड पैनल ग्रिल के दोनों ओर हेडलैंप्स को वर्टिकल स्टैक में पोजिशन किया गया है, जिससे एक क्लाउड जैसा पैटर्न बन रहा है। इसमें फ्रंट प्रोफाइल के आउटर ऐज में डेटाइम रनिंग लैंप्स में एलईडी लाइट सिग्नेचर दिए गए हैं।
साइड से इसका शेप बॉक्सी नजर आ रहा है, मगर स्मूद सरफेस और ओआरवीएम्स की जगह कैमरा की वजह से इसके एयरोडायनैमिक्स में इंप्रूवमेंट किया गया है। इस कॉन्सेप्ट में 22 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे वाले हिस्से के डिजाइन की बात करें तो यहां इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में बड़ा सा बंपर और दमदार लुक के लिए प्रॉमिनेंट स्किड प्लेट दी गई है। दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स या कॉन्सेप्ट्स से अलग इसमें टेललाइट्स टेलगेट की पूरी चौड़ाई तक नहीं जा रही है। बल्कि इन्हें बैक पोर्शन में कोनों पर रखा गया है।
ईवी9 इंटीरियर
बड़े ग्लास सरफेस एरिया के कारण किया ईवी9 (Kia EV9) के केबिन में काफी स्पेस नजर आ रहा है। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन काफी सिंपल है। इसमें 27 इंच की अल्ट्रावाइड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है।
ईवी9 पावरट्रेन
किया ने इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से तो पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि इसकी रेंज 483 किलोमीटर बताई गई है जो कि 350 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से चार्ज की जा सकेगी। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है।
ईवी9 लॉन्च
किया ईवी9 कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन मॉडल का ग्लोबल प्रीमियर जल्द हो सकता है। हालांकि इस कार के भारत में लॉन्च होने के चांस काफी कम है। इसके बजाए किया 2025 तक भारत में ही बनने वाली इलेक्ट्रिक कार उतारने की तैयारी कर रही है।
इस थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में रेंज 480 किलोमीटर होगी।
ऑटो एक्सपो 2023 में कॉन्सेप्ट ईवी9 किया के सबसे आकर्षण के केंद्रों में से एक रहा। ईवी6 की तरह ई जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार ये एक 3 रो एसयूवी है जिसका रोड प्रजेंस काफी शानदार है।
ईवी9 डिजाइन
ईवी9 के जरिए किया ने अपनी फ्यूचरिस्टक डिजाइन लेंग्वेज को दर्शाया है जहां इस इलेक्ट्रिफाइड वर्जन को टाइगर फेस जैसा फ्रंट लुक दिया गया है। इसमें क्लोज्ड पैनल ग्रिल के दोनों ओर हेडलैंप्स को वर्टिकल स्टैक में पोजिशन किया गया है, जिससे एक क्लाउड जैसा पैटर्न बन रहा है। इसमें फ्रंट प्रोफाइल के आउटर ऐज में डेटाइम रनिंग लैंप्स में एलईडी लाइट सिग्नेचर दिए गए हैं।
साइड से इसका शेप बॉक्सी नजर आ रहा है, मगर स्मूद सरफेस और ओआरवीएम्स की जगह कैमरा की वजह से इसके एयरोडायनैमिक्स में इंप्रूवमेंट किया गया है। इस कॉन्सेप्ट में 22 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे वाले हिस्से के डिजाइन की बात करें तो यहां इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में बड़ा सा बंपर और दमदार लुक के लिए प्रॉमिनेंट स्किड प्लेट दी गई है। दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स या कॉन्सेप्ट्स से अलग इसमें टेललाइट्स टेलगेट की पूरी चौड़ाई तक नहीं जा रही है। बल्कि इन्हें बैक पोर्शन में कोनों पर रखा गया है।
ईवी9 इंटीरियर
बड़े ग्लास सरफेस एरिया के कारण किया ईवी9 (Kia EV9) के केबिन में काफी स्पेस नजर आ रहा है। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन काफी सिंपल है। इसमें 27 इंच की अल्ट्रावाइड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है।
ईवी9 पावरट्रेन
किया ने इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से तो पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि इसकी रेंज 483 किलोमीटर बताई गई है जो कि 350 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से चार्ज की जा सकेगी। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है।
ईवी9 लॉन्च
किया ईवी9 कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन मॉडल का ग्लोबल प्रीमियर जल्द हो सकता है। हालांकि इस कार के भारत में लॉन्च होने के चांस काफी कम है। इसके बजाए किया 2025 तक भारत में ही बनने वाली इलेक्ट्रिक कार उतारने की तैयारी कर रही है।
इस थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में रेंज 480 किलोमीटर होगी।
ऑटो एक्सपो 2023 में कॉन्सेप्ट ईवी9 किया के सबसे आकर्षण के केंद्रों में से एक रहा। ईवी6 की तरह ई जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार ये एक 3 रो एसयूवी है जिसका रोड प्रजेंस काफी शानदार है।
ईवी9 डिजाइन
ईवी9 के जरिए किया ने अपनी फ्यूचरिस्टक डिजाइन लेंग्वेज को दर्शाया है जहां इस इलेक्ट्रिफाइड वर्जन को टाइगर फेस जैसा फ्रंट लुक दिया गया है। इसमें क्लोज्ड पैनल ग्रिल के दोनों ओर हेडलैंप्स को वर्टिकल स्टैक में पोजिशन किया गया है, जिससे एक क्लाउड जैसा पैटर्न बन रहा है। इसमें फ्रंट प्रोफाइल के आउटर ऐज में डेटाइम रनिंग लैंप्स में एलईडी लाइट सिग्नेचर दिए गए हैं।
साइड से इसका शेप बॉक्सी नजर आ रहा है, मगर स्मूद सरफेस और ओआरवीएम्स की जगह कैमरा की वजह से इसके एयरोडायनैमिक्स में इंप्रूवमेंट किया गया है। इस कॉन्सेप्ट में 22 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे वाले हिस्से के डिजाइन की बात करें तो यहां इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में बड़ा सा बंपर और दमदार लुक के लिए प्रॉमिनेंट स्किड प्लेट दी गई है। दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स या कॉन्सेप्ट्स से अलग इसमें टेललाइट्स टेलगेट की पूरी चौड़ाई तक नहीं जा रही है। बल्कि इन्हें बैक पोर्शन में कोनों पर रखा गया है।
ईवी9 इंटीरियर
बड़े ग्लास सरफेस एरिया के कारण किया ईवी9 (Kia EV9) के केबिन में काफी स्पेस नजर आ रहा है। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन काफी सिंपल है। इसमें 27 इंच की अल्ट्रावाइड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है।
ईवी9 पावरट्रेन
किया ने इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से तो पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि इसकी रेंज 483 किलोमीटर बताई गई है जो कि 350 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से चार्ज की जा सकेगी। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है।
ईवी9 लॉन्च
किया ईवी9 कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन मॉडल का ग्लोबल प्रीमियर जल्द हो सकता है। हालांकि इस कार के भारत में लॉन्च होने के चांस काफी कम है। इसके बजाए किया 2025 तक भारत में ही बनने वाली इलेक्ट्रिक कार उतारने की तैयारी कर रही है।