आॅडी कारों की बिक्री में 3.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी
संशोधित: जनवरी 13, 2016 02:18 pm | sumit
- 17 Views
- Write a कमेंट
जर्मन लग्ज़री कार कंपनी आॅडी ने साल 2015 में अपनी कारों की बिक्री में 3.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। बीते साल में आॅडी ने 11,192 कारें बेची हैं। वहीं एक नज़र डाले साल 2014 के आंकड़ों पर तो यह बिक्री 10,201 कारों तक ही सीमित रह गई थी। उसी साल आॅडी ने लग्ज़री कार बाजार में टाॅप रैंकिंग हासिल की थी। जबकि साल 2015 में यह ताज मर्सिडीज-बेंज ने अपने नाम किया है। मर्सिडीज-बेंज ने साल 2015 में अपने 15 माॅडल उतारे थे और उसी का नतीजा है कि मर्सिडीज़ की बिक्री में 32 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
इस मौके पर आॅडी इंडिया के प्रमुख जोय किंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘भारतीय लग्ज़री कार बाजार में आॅडी की विशेष पसंद रहा है। 2015 हमारे विकास का एक और साल रहा है। अब हम ग्राहकों को सर्वाधिक लग्ज़री कार अनुभव प्रदान करने के अपने उद्देश्य की ओर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।’
अपनी बातों का सिलसिला जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि ‘कंपनी 2016 में अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त है और फिर से शीर्ष स्थान हासिल करना पसंद करेगी। हम नए प्रोडक्ट्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो कि एडवांस टैक्नोलाॅजी के साथ ही चुस्त और आरामदायक भी हों। हम विश्वास रखते हैं कि साल 2016 और इसके बाद भी अपनी सफलता की गति को जारी रखेंगे।’
आपको बता दें कि आॅडी ने साल 2015 में कुल 10 प्रोडक्ट उतारे गए थे जिनमें आर-8 एलएमएक्स और टीटी कूपे शामिल हैं। इसके अलावा, आॅडी ने एस-5 स्पोर्ट्सबैक और नई क्यू-7 को लाॅन्च किया था। वहीं कंपनी अपने कुछ नए माॅडल को आॅटो एक्सपो-2016 में भी पेश करने जा रही है। आॅटो एक्सपो में आॅडी की ओर से तीन कारें उतारने की उम्मीद की जा रही है। इनमें सबसे ज्यादा नज़रें आॅडी की परफाॅर्मेंस कार आर-8 पर है। इस कार को जिनेवा आॅटो शो-2015 में पहले ही दिखाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें
ऑटो एक्सपो में ऑडी लाएगी ये तीन दमदार कारें
जर्मन लग्ज़री कार कंपनी आॅडी ने साल 2015 में अपनी कारों की बिक्री में 3.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। बीते साल में आॅडी ने 11,192 कारें बेची हैं। वहीं एक नज़र डाले साल 2014 के आंकड़ों पर तो यह बिक्री 10,201 कारों तक ही सीमित रह गई थी। उसी साल आॅडी ने लग्ज़री कार बाजार में टाॅप रैंकिंग हासिल की थी। जबकि साल 2015 में यह ताज मर्सिडीज-बेंज ने अपने नाम किया है। मर्सिडीज-बेंज ने साल 2015 में अपने 15 माॅडल उतारे थे और उसी का नतीजा है कि मर्सिडीज़ की बिक्री में 32 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
इस मौके पर आॅडी इंडिया के प्रमुख जोय किंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘भारतीय लग्ज़री कार बाजार में आॅडी की विशेष पसंद रहा है। 2015 हमारे विकास का एक और साल रहा है। अब हम ग्राहकों को सर्वाधिक लग्ज़री कार अनुभव प्रदान करने के अपने उद्देश्य की ओर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।’
अपनी बातों का सिलसिला जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि ‘कंपनी 2016 में अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त है और फिर से शीर्ष स्थान हासिल करना पसंद करेगी। हम नए प्रोडक्ट्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो कि एडवांस टैक्नोलाॅजी के साथ ही चुस्त और आरामदायक भी हों। हम विश्वास रखते हैं कि साल 2016 और इसके बाद भी अपनी सफलता की गति को जारी रखेंगे।’
आपको बता दें कि आॅडी ने साल 2015 में कुल 10 प्रोडक्ट उतारे गए थे जिनमें आर-8 एलएमएक्स और टीटी कूपे शामिल हैं। इसके अलावा, आॅडी ने एस-5 स्पोर्ट्सबैक और नई क्यू-7 को लाॅन्च किया था। वहीं कंपनी अपने कुछ नए माॅडल को आॅटो एक्सपो-2016 में भी पेश करने जा रही है। आॅटो एक्सपो में आॅडी की ओर से तीन कारें उतारने की उम्मीद की जा रही है। इनमें सबसे ज्यादा नज़रें आॅडी की परफाॅर्मेंस कार आर-8 पर है। इस कार को जिनेवा आॅटो शो-2015 में पहले ही दिखाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें
ऑटो एक्सपो में ऑडी लाएगी ये तीन दमदार कारें
जर्मन लग्ज़री कार कंपनी आॅडी ने साल 2015 में अपनी कारों की बिक्री में 3.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। बीते साल में आॅडी ने 11,192 कारें बेची हैं। वहीं एक नज़र डाले साल 2014 के आंकड़ों पर तो यह बिक्री 10,201 कारों तक ही सीमित रह गई थी। उसी साल आॅडी ने लग्ज़री कार बाजार में टाॅप रैंकिंग हासिल की थी। जबकि साल 2015 में यह ताज मर्सिडीज-बेंज ने अपने नाम किया है। मर्सिडीज-बेंज ने साल 2015 में अपने 15 माॅडल उतारे थे और उसी का नतीजा है कि मर्सिडीज़ की बिक्री में 32 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
इस मौके पर आॅडी इंडिया के प्रमुख जोय किंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘भारतीय लग्ज़री कार बाजार में आॅडी की विशेष पसंद रहा है। 2015 हमारे विकास का एक और साल रहा है। अब हम ग्राहकों को सर्वाधिक लग्ज़री कार अनुभव प्रदान करने के अपने उद्देश्य की ओर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।’
अपनी बातों का सिलसिला जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि ‘कंपनी 2016 में अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त है और फिर से शीर्ष स्थान हासिल करना पसंद करेगी। हम नए प्रोडक्ट्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो कि एडवांस टैक्नोलाॅजी के साथ ही चुस्त और आरामदायक भी हों। हम विश्वास रखते हैं कि साल 2016 और इसके बाद भी अपनी सफलता की गति को जारी रखेंगे।’
आपको बता दें कि आॅडी ने साल 2015 में कुल 10 प्रोडक्ट उतारे गए थे जिनमें आर-8 एलएमएक्स और टीटी कूपे शामिल हैं। इसके अलावा, आॅडी ने एस-5 स्पोर्ट्सबैक और नई क्यू-7 को लाॅन्च किया था। वहीं कंपनी अपने कुछ नए माॅडल को आॅटो एक्सपो-2016 में भी पेश करने जा रही है। आॅटो एक्सपो में आॅडी की ओर से तीन कारें उतारने की उम्मीद की जा रही है। इनमें सबसे ज्यादा नज़रें आॅडी की परफाॅर्मेंस कार आर-8 पर है। इस कार को जिनेवा आॅटो शो-2015 में पहले ही दिखाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें
ऑटो एक्सपो में ऑडी लाएगी ये तीन दमदार कारें
जर्मन लग्ज़री कार कंपनी आॅडी ने साल 2015 में अपनी कारों की बिक्री में 3.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। बीते साल में आॅडी ने 11,192 कारें बेची हैं। वहीं एक नज़र डाले साल 2014 के आंकड़ों पर तो यह बिक्री 10,201 कारों तक ही सीमित रह गई थी। उसी साल आॅडी ने लग्ज़री कार बाजार में टाॅप रैंकिंग हासिल की थी। जबकि साल 2015 में यह ताज मर्सिडीज-बेंज ने अपने नाम किया है। मर्सिडीज-बेंज ने साल 2015 में अपने 15 माॅडल उतारे थे और उसी का नतीजा है कि मर्सिडीज़ की बिक्री में 32 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
इस मौके पर आॅडी इंडिया के प्रमुख जोय किंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘भारतीय लग्ज़री कार बाजार में आॅडी की विशेष पसंद रहा है। 2015 हमारे विकास का एक और साल रहा है। अब हम ग्राहकों को सर्वाधिक लग्ज़री कार अनुभव प्रदान करने के अपने उद्देश्य की ओर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।’
अपनी बातों का सिलसिला जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि ‘कंपनी 2016 में अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त है और फिर से शीर्ष स्थान हासिल करना पसंद करेगी। हम नए प्रोडक्ट्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो कि एडवांस टैक्नोलाॅजी के साथ ही चुस्त और आरामदायक भी हों। हम विश्वास रखते हैं कि साल 2016 और इसके बाद भी अपनी सफलता की गति को जारी रखेंगे।’
आपको बता दें कि आॅडी ने साल 2015 में कुल 10 प्रोडक्ट उतारे गए थे जिनमें आर-8 एलएमएक्स और टीटी कूपे शामिल हैं। इसके अलावा, आॅडी ने एस-5 स्पोर्ट्सबैक और नई क्यू-7 को लाॅन्च किया था। वहीं कंपनी अपने कुछ नए माॅडल को आॅटो एक्सपो-2016 में भी पेश करने जा रही है। आॅटो एक्सपो में आॅडी की ओर से तीन कारें उतारने की उम्मीद की जा रही है। इनमें सबसे ज्यादा नज़रें आॅडी की परफाॅर्मेंस कार आर-8 पर है। इस कार को जिनेवा आॅटो शो-2015 में पहले ही दिखाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें