ऑडी क्यू5 और क्यू7 के घटे दाम, छह लाख रुपये तक सस्ती हुईं ये कारें
प्रकाशित: नवंबर 04, 2019 07:29 pm । सोनू । ऑडी क्यू7 2006-2020
- 483 Views
- Write a कमेंट
अगर आप ऑडी क्यू5 और क्यू7 खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर साबित हो सकती है। ऑडी की इन दोनों कारों ने भारत में 10 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस मौके को भुनाने के लिए कंपनी ने इन कारों की कीमतों में छह लाख रुपये तक की कटौती की है।
किस कार की कितनी घटी कीमत, ये जानेंगे यहां:-
मॉडल |
वेरिएंट |
नई कीमत |
पुरानी कीमत |
अंतर |
ऑडी क्यू5 |
45 टीएफएसआई |
49.99 लाख रुपये |
55.8 लाख रुपये |
5.81 लाख रुपये |
ऑडी क्यू5 |
40 टीडीआई |
49.99 लाख रुपये |
55.8 लाख रुपये |
5.81 लाख रुपये |
ऑडी क्यू7 |
45 टीएफएसआई |
68.99 लाख रुपये |
73.82 लाख रुपये |
4.83 लाख रुपये |
ऑडी क्यू7 |
40 टीडीआई |
71.99 लाख रुपये |
78.01 लाख रुपये |
6.02 लाख रुपये |
कंपनी ने क्यू रेंज एसयूवी को भारत में पहली बार 2009 में पेश किया था। क्यू5 एसयूवी की नई कीमत 49.99 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं क्यू7 की नई शुरूआती कीमत 68.99 लाख रुपये है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कीमत में भारी कटौती के बाद इसकी मांग में पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढें : 2020 ऑडी ए6 लॉन्च, कीमत 54.2 लाख रुपये