Login or Register for best CarDekho experience
Login

आॅडी क्यू-2: यह है कंपनी की नई युवा एसयूवी

संशोधित: मार्च 08, 2016 04:50 pm | saad | ऑडी क्यू2

जर्मन कार निर्माता कंपनी आॅडी ने अपनी नई क्यू-2 को जेनेवा मोटर शो में हालही में दिखाया है। आॅडी क्यू-2 एक काॅम्पेक्ट एसयूवी है जिसे भारत में भी उतारे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कार पहले से मौजूद क्यू-3 से नीचे की जगह लेगी। वैसे तो इसे केवल यूरोपियन बाजार के लिए ही बनाया गया है लेकिन इसके भारत में भी आने की उम्मीद जताई जा रही है। यह इस सेगमेंट की सबसे छोटी एसयूवी होगी जिसे युवाओं को टार्गेट करते हुए तैयार किया गया है। यह क्यू सीरीज़ की चैथी कार है जिसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और जल्द आने वाली बीएमड्ब्ल्यू एक्स-2 से होगा।

इसे फाॅक्सवैगन के नए एमक्‍यूबी प्‍लेटफार्म पर तैयार किया गया है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में एलईडी हैडलाइट्स दिए गए हैं जो एलईडी डीआरएल के साथ है। इसके हैडलेम्प्स क्यू-3 से थोड़े अलग हैं और आॅडी आर-8 की याद दिलाते हैं, जिसे हालही में इंडियन आॅटो एक्सपो में दिखाया गया था।

इंटीरियर पर ध्यान दें तो यह पुराने माॅडल और क्यू सीरीज़ जैसा ही है। केबिन पर ए3 सेडान की झलक साफ तौर पर नज़र आती है। इसके अलावा 12.3 इंच की आॅडी वर्चूअल काॅकपिट और लेटेस्ट 5.8 इंच की एमएमआई इंफोटेंमेंट यूनिट दी गई है। अन्य फीचर्स में सेल्फ-पार्किंग, रडार-बेस आॅटोमैटिक ब्रेकिंग और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।

आॅडी क्यू-2 डीज़ल व पेट्रोल दोनों इंजन आॅप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें 1.0 लीटर, 1.4 लीटर और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलेंगे। इसका 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टीएफएसआई के साथ है जो 114बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं इस कार को 1.4 लीटर टीएफएसआई इंजन के साथ भी उतारा जाएगा। इस मशीन में सिलेंडर-आॅन-डिमांड टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाएगा। टाॅप रैंज में 2.0 लीटर का टीएफएसआई पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 187बीएचपी की ताकत देगा। वहीं बात करें डीज़ल इंजन की तो इसका 1.6 लीटर इंजन 114बीएचपी पावर, वहीं 2.0 लीटर इंजन 148बीएचपी व 187बीएचपी पावर आॅप्शन के साथ मिलेगा। इस काॅम्पेक्ट एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिया जाएगा। 2.0 लीटर डीज़ल और पेट्रोल माॅडल में 7 स्पीड एस ट्राॅनिक आॅटोमैटिक गियर बाॅक्स दिया जा सकता है।

बाकी की जानकारी तो आॅडी क्यू-2 के लाॅन्च होने के बाद ही मिल पाएगी, लेकिन अभी के लिए हमारे पास आपके लिए क्यू-2 की इमेज गैलेरी है जिससे आप अपने आपको संतुष्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऑल न्यू ऑडी क्यू-7, क्या खास है इस कार में, आइए जानें

s
द्वारा प्रकाशित

saad

  • 19 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी क्यू2 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत