ऑडी ने शुरू किया समर सर्विस कैंप, मिलेंगे कई आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स
प्रकाशित: अप्रैल 10, 2019 04:23 pm । nikhil
- 242 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने देशभर में "गियर-अप फॉर द समर" नाम से सर्विस कैंप की घोषणा की है। यह कैंप 8 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक देशभर के सभी ऑडी डीलरशिप और सर्विस सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस सर्विस कैंप के दौरान ग्राहक अपनी ऑडी कार की फ्री जाँच करवा सकेंगे। साथ ही कई आकर्षक डिस्काउंट और विशेष ऑफर्स का फायदा भी उठा सकेंगे, जिनके बारे में आप यहां जानेंगे:-
-
50 पॉइंट पर निःशुल्क वाहन की जांच: - इसमें कार के एक्सटीरियर, इंटीरियर, बॉडी पैनल के नीचले हिस्से, ब्रेक, टायर और एयर कंडीशनिंग की निःशुल्क जांच सहित विभिन्न तकनीकी पहलुओं का आकलन और रोड टेस्ट शामिल हैं।
-
ऑडी जेनुइन पार्ट्स पर 25% की छूट
-
पिरेली के टायर्स पर 10% डिस्काउंट
-
7 वर्ष से पुरानी कार के लिए इंजन आयल और फ़िल्टर रिप्लेसमेंट पर 25% की छूट
-
ऑडी जेनुइन एक्सेसरीज़ पर 20% का डिस्काउंट
-
एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज पर 15% की बचत
-
नई ऑडी कार की खरीद पर 1 लाख रुपए तक का एक्सचेंज बोनस
-
नि:शुल्क कार की सही कीमत की जाँच की सुविधा
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू ने भारत में शुरू की 'जॉय रिवॉर्ड' स्कीम