रेनो लाई दिसंबर सेलिब्रेशन ऑफर
प्रकाशित: दिसंबर 05, 2017 01:38 pm । raunak । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 15 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स के बाद अब रेनो भी दिसंबर सेलिब्रेशन ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर से तहत रेनो की क्विड हैचबैक पर कई फायदे दिए जा रहे हैं। कंपनी के अनुसार ग्राहक इस ऑफर का फायदा एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक ले सकते हैं।
रेनो क्विड मैनुअल पर मिल रहा है ये ऑफर...
रेनो क्विड के मैनुअल वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को दिसंबर सेलिब्रेशन ऑफर के तहत 10,000 रूपए की एक्सेसरीज फ्री में दी जाएगी। अगर कोई ग्राहक रेनो फाइनेंस से लोन लेकर क्विड खरीदता है तो उसे 7.99 फीसदी ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाएगा।
रेनो क्विड एएमटी (क्लाइंबर एएमटी को छोड़कर)
रेनो क्विड के एएमटी वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को दिसंबर सेलिब्रेशन ऑफर के तहत 15,000 रूपए की एक्सेसरीज फ्री में दी जाएगी। अगर कोई ग्राहक रेनो फाइनेंस से लोन लेकर क्विड एएमटी खरीदता है तो उसे 7.99 फीसदी ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाएगा।
यह भी पढें : लैटिन क्रैश टेस्ट में रेनो क्विड को मिले 3-स्टार