एस्टन मार्टिन ने डीबी-9 को कहा अलविदा
प्रकाशित: जुलाई 28, 2016 04:10 pm । tushar । एस्टन मार्टिन डीबी9
- 21 Views
- Write a कमेंट
ब्रिटिश कार कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी आइकॉनिक कार डीबी-9 को 13 साल बाद अलविदा कह दिया है। डीबी-9 को कंपनी ने साल 2003 में फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश किया था। डीबी-9 मॉडल ने एस्टन मार्टिन की कारों के लिए बेस प्लेटफॉर्म जैसा काम किया है। इनमें वैंक्विश, डीबीएस और रपीड मॉडल शामिल हैं।
यह कंपनी की पहली कार है जिसे गैडॉन प्लांट में तैयार किया गया और इसमें वीएच एल्युमिनियम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया।
मौजूदा डीबी-9 में 6.0 लीटर का वी-12 इंजन लगा है जो 517 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 4.6 सेकंड के अंदर पा लेती है।
डीबी-9 में एस्टन मार्टिन ने कई सारे ऐसे फीचर्स दिए थे जो पहली बार देखने को मिले थे। डीबी-9 की जगह लेने वाली डीबी-11 भी इस मामले में अलग नहीं है। जिनेवा मोटर शो में पेश हुई डीबी-11 पहली टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली एस्टन मार्टिन कार है। इस में कंपनी ने नया 5.2 लीटर का वी-12 इंजन दिया है। इसकी पावर 608 पीएस और टॉर्क 700 एनएम का है। यह अब तक की सबसे पावरफुल एस्टन मार्टिन कार है। 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार यह 3.9 सेकंड में पा लेगी और इसकी टॉप स्पीड 322 किलोमीटर प्रतिघंटा है।