• English
  • Login / Register

मारुति स्विफ्ट को लेम्बॉर्गिनी कार बनाकर असम सीएम को युवक ने दिया गिफ्ट

संशोधित: दिसंबर 06, 2022 11:52 am | सोनू | मारुति स्विफ्ट 2021-2024

  • 280 Views
  • Write a कमेंट

एक लोकल मैकेनिक ने मारुति स्विफ्ट को मोडिफाई कर लेम्बॉर्गिनी कार का लुक दिया है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा को एक मोडिफाई कनवर्टिबल लेम्बॉर्गिनी कार तोहफे में मिली है। कार इनोवेटर नुरुल हंक ने मारुति स्विफ्ट को मोडिफाई करके ये गाड़ी बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर नुरुल को शुक्रिया कहा है।

लेम्बॉर्गिनी इंस्पायर्ड ये कार पहली ही नजर में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है। इसमें लंबा बोनट और बड़ी हेडलाइटें दी गई हैं जो सेकंड जनरेशन हुंडई आई20 से ली गई है। नीचे की तरफ इसमें कस्टम बिल्ड बंपर और बड़े साइड एयर वेंट्स दिए गए हैं।

नुरुल हंक ने 4 दरवाजों वाली स्विफ्ट को मोडिफाई कर 2 दरवाजों वाली लैम्बॉर्गिनी कार बना दी है, जिसके दरवाजे ऊपर की तरफ खुलते हैं। इसमें पीछे की तरफ फॉक्स साइड वेंटस दिए गए हैं। इसके पीछे वाले हिस्से को काफी ज्यादा अपडेट किया गया है और लेम्बॉर्गिनी कार वाला फील देने के लिए इसमें नए रियर बोनट वेंट्स, स्पॉइलर और डिफ्यूजर दिया गया है।

इस कार के इंटीरियर में काई ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। इसका केबिन फर्स्ट जनरेशन स्विफ्ट जैसा ही है जिसमें बैज कलर फिनिश दी गई है। हालांकि इसके स्टीयरिंग व्हील को बदला गया है। इसमें एफ1 स्टाइल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसके नीचे और ऊपर की तरफ कट लगा है।

ये कार केवल शो-ऑफ के लिए बनी है, ऐसे में इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। फर्स्ट जनरेशन स्विफ्ट में 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया था जो आज भी काफी पसंद किया जाता है।

इसमें कोई शक नहीं है कि फैक्ट्री में बनी कार के कंपेरिजन में इसकी बिल्ड क्वालिटी हल्की है और इसमें सेफ्टी फीचर्स से भी समझौता करना पड़ेगा। ये कार केवल शो-ऑफ के लिए बनी है जो लोगों का ध्यान नुरुल के वर्कशॉप की तरफ खींच सकती है। इस कार को मोडिफाई करने में कुछ महीनों का समय लगा और इस पर 8 लाख रुपये से ज्यादा का खर्चा आया है। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में इस गैरेज से और भी कई कस्टम मोडिफाई कारें निकलेंगी।

was this article helpful ?

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2021-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience