Login or Register for best CarDekho experience
Login

एंड्रॉयड 12 से अपने फोन को बना सकते हैं अपनी कार की डिजिटल चाबी,जानिए कैसे

प्रकाशित: मई 19, 2021 05:49 pm । भानु

  • गूगल की आई/ओ कॉन्फ्रेंस में शोकेस किया गया था नए एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को
  • बिना कोई एप डाउनलोड किए फोन से ही अपनी कार को लॉक अनलॉक करने की मिलेगी सुविधा
  • इस तरह की डिजिटल कार-की को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ​भी किया जा सकेगा शेयर
  • इस नई डिजिटल कार-की और भी ज्यादा सिक्योर बनाने पर कुछ कारमेकर्स के साथ काम कर रहा है गूगल
  • सबसे पहले अपकमिंग बीएमडब्ल्यू आई4 में दिया जा सकता है ये फीचर

गूगल ने नए एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश करने की घोषणा कर दी है जिसमें ​एंड्रॉयड पावर्ड स्मार्टफोन को कार की चाबी के तौर पर इस्तेमाल करने का फीचर मिलेगा। अब कार ओनर्स को भारी भरकम की एफओबी को हर समय साथ में लेकर घूमने का झंझट नहीं करेगा और इसका इस्तेमाल कोई और व्यक्ति भी आसानी से बैठे बैठे कर सकेगा।

इस डिजिटल कार-की में अल्ट्रावाइडबैंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार ओनर्स को व्हीकल लॉक अनलॉक करने के लिए अपना फोन भी जेब से बाहर निकालने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। ये फीचर एनएफसी इनेबल्ड कारों में भी काम आ सकेगा जहां कार के डोर पर फोन को रखते ही वो अपने आप अनलॉक हो जाएगा। गूगल का ये भी कहना है कि यूजर्स इससे अपनी कार को भी स्टार्ट कर सकेंगे जिसके लिए फिर चाबी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इस फीचर को आप अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों से भी शेयर कर सकेंगे जिन्हें आपकी कार का एसेस मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:हुंडई वरना की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, कुछ वेरिएंट में अब मिलेगी वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी

बता दें कि कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के फीचर के साथ आने वाले व्हीकल्स में भी कारमेकर द्वारा तैयार की गई खुद की एप के जरिए कार को लॉक अनलॉक और इंजन स्टार्ट करने की सुविधा मिल रही है। ये फीचर हुंडई,किआ,होंडा और एमजी जैसे मास मार्केट कारें तैयार करने वाले ब्रांड्स की कारों में देखने को मिल जाता है। हालांकि,इसके लिए फिर भी आपको अपनी की एफओबी को साथ रखना ही पड़ता है। मगर एंड्रॉयड 12 डिजिटल कार-की फीचर के लिए केवल आपको अपने स्मार्टफोन की ही जरूरत पड़ेगी।

हालांकि इस फीचर के कुछ अपने भी नुकसान होंगे जिसके लिए गूगल कुछ कारमेकर्स की मदद से इसे ज्यादा सिक्योर बनाने की कोशिश करेगी। फिलहाल तो डिजिटल कार-की फंक्शन कुछ चुनिंदा पिक्सल और सैमसंग गैलेक्सी मॉडल में ही दिया जाना शुरू किया जाएगा। ये फीचर सबसे पहले बीएमडब्ल्यू आई4 में दिया जा सकता है वहीं कुछ और कंपनियां भी अपनी कारों में गूगल का ये फीचर देने के लिए इसके साथ काम करने में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: क्या एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले एक जरूरी फीचर है, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2797 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत