महिन्द्रा पेश करेगी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक सुपरकार
प्रकाशित: जुलाई 08, 2016 06:39 pm । nabeel
- 15 Views
- Write a कमेंट
दमदार एसयूवी बनाने के लिए मशहूर कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अब टेस्ला और फेरारी के दखल वाले क्षेत्रों में कदम रखने जा रही है। छोटी इलेक्ट्रिक कारों के बाद अब कंपनी की योजना एक इलेक्ट्रिक सुपरकार लाने की है। इसकी पुष्टि कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने की है।
इस इलेक्ट्रिक सुपरकारको इटैलियन कार डिजायन फर्म पिनिनफेरिना तैयार करेगी। पिनिनफेरिना का पिछले साल ही महिन्द्रा ने अधिग्रहण किया था। पिनिनफेरिना का दावा है कि कार की टॉप स्पीड 186 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 3.4 सेकेंड में पा लेगी। कंपनी ने इससे पहले भी एच-2 स्पीड नाम से ई-सुपरकार का कॉन्सेप्ट तैयार किया था, इसे जिनेवा मोटर शो में रखा गया था।
इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बीते कुछ वक्त में महिन्द्रा ज्यादा ध्यान दे रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक कारों की रेसिंग बॉडी फॉर्मूला-ई से भी सक्रिय रूप से जुड़ी हुई है।
बात करें महिन्द्रा की मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों की तो हाल ही में कंपनी ने घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक सेडान ई-वेरिटो लॉन्च की। ई2ओ हैचबैक पहले से ही बाजार में मौजूद है।
सोर्स: ऑटो एक्सप्रेस
यह भी पढ़ेंः महिन्द्रा ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक सेडान ई-वेरिटो
0 out ऑफ 0 found this helpful