Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मारुति सुजुकी एस-क्रॉस टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, क्या भारत में होगी लॉन्च?

प्रकाशित: नवंबर 15, 2021 04:24 pm । सोनूमारुति एस क्रॉस

  • नई एस-क्रॉस से 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठेगा।
  • यह पहले से ज्यादा प्रीमियम, बड़ी और शार्प होगी।
  • इसके एक्सटीरियर में भी कई बदलाव हुए हैं।
  • इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले व कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
  • इसमें 129पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है।

नई जनरेशन की सुजुकी एस-क्रॉस को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से 25 नवंबर को पर्दा उठाएगी।

मौजूदा एस-क्रॉस क्रॉसओवर कार ज्यादा लगती है जबक नई एस-क्रॉस का डिजाइन एसयूवी कार जैसा ज्यादा है। इसका बॉडी स्टांस मौजूदा मॉडल से ज्यादा ऊंचा और साइज में पहले से ज्यादा बड़ी है। फ्रंट में इसमें टू-स्ट्रिप क्रोम स्लेट, ट्राय-बीम हेडलाइटें, स्किड प्लेट और शार्प-लुकिंग बंपर दिया गया है। एक्सटीरियर की तरह नई एस-क्रॉस का इंटीरियर भी नया डिजाइन लिए होगा। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारपले, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

विदेशों में इसके मौजूदा मॉडल में एडीएएस (अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग), सात एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं जो इसके नए मॉडल में भी मिलने जारी रह सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस एसयूवी कार में 129पीएस 1.4 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसमें ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। अपकमिंग मॉडल में भी यह सब मिलने जारी रह सकते हैं।

पुराने मॉडल की तरह इसमें ऑल-अराउंड बॉडी क्लेडिंग दी गई है। साइड में अपवार्ड -स्लोपिंग विंडो लाइन और रेक्ड रूफलाइन दी गई है। पीछे की तरफ इसमें रैपराउंड टेललैंप्स (क्रोम/ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्टेड), इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर, बॉडी क्लेडिंग और अपराइट बूट दिया गया है।

भारत में इस कार में 104पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मारुति 2022 में उतारेगी ये 8 नए प्रोडक्ट्स, जानिए इनके बारे में सबकुछ

भारत में मारुति नई जनरेशन की सेलेरियो को भविष्य में लॉन्च कर सकती है। अगर यह कार भारत आती है तो यहां इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में एस-क्रॉस की प्राइस 8.59 लाख से 12.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। नए जनरेशन मॉडल आने से पहले कंपनी अगले साल की शुरूआत में इसे फेसलिफ्ट अपडेट दे सकती है।

यह भी देखें: मारुति एस-क्रॉस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2749 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति एस क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

C
c. p. goenka
Jan 8, 2022, 8:27:11 AM

To beat the race of this segment Maruti should think of sun-moon roof in new S-cross models. C. P. Goenka, Kolkata

Read Full News

और देखें on मारुति एस क्रॉस

मारुति एस क्रॉस

मारुति एस क्रॉस आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल18.55 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत