मारुति फ्रॉन्क्स सिग्मा इमेज गैलरीः जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: मई 02, 2023 02:45 pm । सोनूमारुति फ्रॉन्क्स

  • 157 Views
  • Write a कमेंट

सिग्मा वेरिएंट को सबसे कम प्राइस पर खरीद इसमें कुछ आफ्टरमार्केट एसेसरीज फिट करवाई जा सकती है

मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। इस कार की कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह क्रॉसओवर कार पांच वेरिएंट्स - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, हालांकि टर्बो इंजन की चॉइस डेल्टा प्लस वेरिएंट से मिलती है। इसका बेस मॉडल उन लोगों के लिए है जो टाइट बजट में ये कार लेना चाहते हैं और बाद में कुछ एसेसरीज बाहर से फिट करवा लेंगे। अगर आप भी फ्रॉन्क्स कार का ये वेरिएंट लेना चाहते हैं तो यहां विस्तार से जानिए इसमें क्या कुछ मिलता है खासः

Maruti Fronx Base Sigma Variant

आगे की तरफ फ्रॉन्क्स सिग्मा में एलईडी हेडलैंप्स के बजाए हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें टॉप वेरिएंट की तरह स्किड प्लेट, ग्रिल पर क्रोम टच और पतले टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। हालांकि इसमें एलईडी डीआरएल नहीं दिए गए है जो मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस से एलईडी हेडलैंप्स के साथ मिलते हैं।

Maruti Fronx Sigma Variant

बेस वेरिएंट सिग्मा में कवर के साथ 16 इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके सभी वेरिएंट्स में इसी साइज के व्हील मिलते हैं।

Maruti Fronx Sigma Variant

बॉडी क्लेडिंग और रूफ रेल्स इसके सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दी गई है। हालांकि बेस वेरिएंट सिग्मा में बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, मिरर माउंटेड टर्न इंडिकेटर और यूवी-कट ग्लास का अभाव है।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस इमेज गैलरीः जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

Maruti Fronx Sigma Variant

फ्रोन्क्स कार के सभी वेरिएंट में सिल्वर फिनिश एलिमेंट्स के साथ ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम स्टैंडर्ड मिलती है, जिससे इसका बेस मॉडल भी प्रीमियम लगता है। हालांकि इसमें बेसिक फीचर ही दिए गए हैं। इसमें स्टीयरिंग व्हील पर कोई कंट्रोल नहीं दिए गए हैं और इंफोटेनमेंट सिस्टम व टीएफटी मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले का भी अभाव है। लेकिन इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टॉप वेरिएंट अल्फा की तरह दिया गया है। फेब्रिक सीटें भी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दी गई है।

Maruti Fronx Sigma Variant

टॉप वेरिएंट में जिस जगह इंफोटेनमेंट यूनिट दी गई है, बेस वेरिएंट में डैशबोर्ड पर उस जगह पर छोटे-छोटे रेसेज के साथ एक बड़ा प्लास्टिक पेनल दिया गया है। इसका मतलब ये है कि आप आफ्टरमार्केट टचस्क्रीन सिस्टम इसमें फिट करवा सकते हैं। इसमें यूएसबी चार्जिंग सॉकेट का अभाव है, लेकिन आपको 12वॉट सॉकेट इसमें जरूर मिलता है। हालांकि फ्रोंक्स कार में ऑटोमेटिक एसी बेस वेरिएंट से मिलती है और इसमें एक जैसा ही कंट्रोल पेनल दिया गया है जो इसे प्रीमियम फील देते हैं।

Maruti Fronx Sigma Variant

मारुति फ्रोंक्स सिग्मा वेरिएंट में कीलेस एंट्री फीचर दिया गया है जबकि पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर इसके टॉप लाइन मॉडल अल्फा और जेटा तक सीमित है। ट्रेक्शन कंट्रोल और ऑटोमेटिक आईडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम इसमें स्टैंडर्ड दिया गया है, जिसे आप अपने कंफर्ट के हिसाब से स्विच ऑफ भी कर सकते हैं।

Maruti Fronx Sigma Variant

फ्रंट सीट के पीछे की तरफ इसमें कोई स्टोरेज स्पेस नहीं दिया गया है। इसमें सेंटर कंसोल के आखिर में दो कबी होल और एक 12वॉट सॉकेट दिया गया है। इस सॉकेट में पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर अपना मोबाइल चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। रियर एसी वेंट का फीचर इसमें जेटा वेरिएंट से मिलता है।

Maruti Fronx Sigma Variant

सिग्मा वेरिएंट में केवल 90पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अन्य वेरिएंट में 100पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल का ऑप्शन भी मिलता है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स Vs टाटा पंच Vs टाटा नेक्सन : प्राइस कंपेरिजन

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन इस प्राइस रेंज में यह प्रीमियम हैचबैक और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को टक्कर देगी। मारुति के पोर्टफोलियो में इसे बलेनो और ब्रेजा के बीच पोजिशन किया गया है।

यह भी देखेंः मारुति फ्रोंक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
N
narayan rathi
May 19, 2023, 11:20:10 AM

Milege is missing in manual book

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience