Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन की कारें नए साल से होंगी महंगी, 5 प्रतिशत तक बढेगी प्राइस

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2021 06:47 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

हाल ही में लॉन्च हुई टिग्वान की प्राइस में इजाफा नहीं होगा।

  • ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी कारों की कीमत बढ़ाने जा रही है।
  • 2 से 5 प्रतिशत प्राइस में इजाफा होगा।
  • पालो, वेंटो और टाइगन की प्राइस बढ़ जाएगी।

फोक्सवैगन ने नए साल से अपनी कारों की प्राइस में इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने के चलते कारों की कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है।

कंपनी ने कहा है कि वह 2 से 5 प्रतिशत प्राइस में बढ़ोतरी करेगी जो मॉडल और वेरिएंट वाइज अलग-अलग होगी। हालांकि हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्ट टिग्वान की प्राइस में कोई बदलाव नहीं होगा।

यहां देखिए फोक्सवैगन कारों की मौजूदा प्राइस लिस्टः

मॉडल

प्राइस रेंज

पोलो

6.32 लाख से 9.99 लाख रुपये

वेंटो

9.99 लाख से 14.15 लाख रुपये

टाइगन

10.54 लाख से 17.54 लाख रुपये

टिग्वान

31.99 लाख रुपये

फोक्सवैगन ने नवंबर 2021 में टिग्वान ऑलस्पेस थ्री-रो एसयूवी को बंद कर दिया था और उसी महीने कंपनी ने फेसलिफ्ट टिग्वान 5 सीटर को लॉन्च किया। अब कंपनी 2022 की शुरूआत में वेंटो की जगह नई सेडान लाने वाली है जिसे वर्टस नाम से उतारा जा सकता है। कंपनी जल्द ही फेसलिफ्ट टिग्वान ऑलस्पेस और टी-रॉक को भी बाजार में उतार सकती है।

यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1558 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत