हुंडई आई20 एन लाइन को इन एसेसरीज से बनाएं और भी शानदार, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: सितंबर 16, 2021 10:46 am । स्तुति । हुंडई आई20 n line 2021-2023
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
- आई20 एन लाइन की इंटीरियर एसेसरीज में बैकसीट और बूट ऑर्गेनाइज़र, कार वैक्यूम क्लीनर, 3डी फ्लोर और बूट मैट शामिल हैं।
- इसकी एक्सटीरियर एसेसरीज़ में डोर साइड मोल्डिंग, हेडलैंप और टेललैंप गार्निश और बॉडी कवर शामिल हैं।
- हुंडई आई20 एन लाइन की कीमत 9.84 लाख रुपये से 11.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई अपनी एन लाइन सीरीज की पहली कार आई20 एन लाइन को लॉन्च कर चुकी है। यह गाड़ी दो वेरिएंट एन6 और एन8 में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 9.84 लाख रुपये से 11.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। आई20 एन लाइन के टॉप वेरिएंट की प्राइस आई20 हैचबैक के टॉप वेरिएंट से 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। कीमत के मोर्चे पर आप यहां देख सकते हैं इस कार का प्रतिद्वंदियों से कंपेरिजन।
कंपनी अपनी इस स्पोर्टी आई20 के साथ सिंगल यूनिट एक्स्टीरियर और इंटीरियर एसेसरीज़ दे रही है जिनमें यह शामिल है:-
एसेसरीज़ आइटम |
कीमत |
डोर साइड मोल्डिंग ब्लैक |
2,989 रुपये |
हेडलैंप गार्निश ब्लैक |
699 रुपये |
टेललैंप गार्निश ब्लैक |
899 रुपये |
हेडलैंप गार्निश -कार्बन फिनिश |
2,199 रुपये |
ओआरवीएम गार्निश - क्रोम फिनिश |
1,999 रुपये |
टेललैंप गार्निश - क्रोम फिनिश |
2,899 रुपये |
साइड स्कूप |
999 रुपये |
टायर वॉल्व कैप |
124 रुपये |
बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर |
1,299 रुपये |
डोर वाइज़र |
1,999 रुपये |
मड गार्ड |
699 रुपये |
डोर एज गार्ड |
259 रुपये से 459 रुपये |
प्रीमियम बॉडी कवर |
1,799 रुपये |
डोर स्ट्राइकर कवर |
359 रुपये |
स्टैंडर्ड कारपेट मैट |
939 रुपये |
टू-टोन मैट |
1,999 रुपये |
3डी फ्लोर मैट |
2,099 रुपये |
डिज़ाइनर फ्लोर मैट |
6,899 रुपये |
3डी बूट मैट |
1,299 रुपये |
सनशेड |
649 रुपये से 1,699 रुपये |
स्कफ प्लेट |
999 रुपये |
कपहोल्डर कोस्टर |
189 रुपये |
सीटबेल्ट कवर |
379 रुपये से 399 रुपये |
कार परफ्यूम |
276 रुपये से 389 रुपये |
मोबाइल चार्जर |
688 रुपये से 856 रुपये |
एयर प्यूरीफायर |
5,999 रुपये |
बैकसीट ऑर्गेनाइज़र |
799 रुपये |
बूट ऑर्गेनाइज़र |
1,652 रुपये |
इमरजेंसी सेफ्टी किट |
4,999 रुपये |
कार वैक्यूम क्लीनर |
1,999 रुपये |
कार डॉक्युमेंट ऑर्गेनाइज़र |
429 रुपये |
टायर इंफ्लेटर |
3,043 रुपये |
टायर पंक्चर किट |
299 रुपये |
सीट गैप फिलर |
360 रुपये |
टिश्यू बॉक्स |
599 रुपये |
कार केयर किट |
1,399 रुपये |
आई20 एन लाइन में रेगुलर आई20 वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है।
यह भी पढ़ें : हुंडई आई20 एन लाइन के किस वेरिएंट को चुनना है बेहतर ऑप्शन, जानिए यहां
इस नई हैचबैक कार में स्टैंडर्ड आई20 के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिनमें नई चेकर्ड फ्लैग इंस्पायर्ड ग्रिल, नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर, ड्यूल-टिप एग्ज़हॉस्ट और नए अलॉय व्हील्स शामिल हैं। इसके अलावा इसके केबिन में एन लाइन बैजिंग और रेड हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। आई20 एन लाइन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड क्रॉस स्टिचिंग, फुटवेल्स पर रेड एम्बिएंट लाइटिंग, नया एन स्टीयरिंग व्हील, गियर सिलेक्टर और फ्रंट सीटों पर एन ब्रांडिंग दी गई है।
सेगमेंट में इसका मुकाबला फोक्सवैगन पोलो जीटी और टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो से है।
यह भी देखें: हुंडई आई20 एन लाइन ऑन रोड प्राइस