• English
    • Login / Register

    ऑटो एक्सपो में उतरी एक्सेसरीज से लैस क्विड

    संशोधित: फरवरी 11, 2016 12:58 pm | saad

    17 Views
    • Write a कमेंट

    रेनो ने एक्सेसरीज़ से लैस क्विड को ग्रेटर ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया। रेनो क्विड कंपनी की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार है, जो आते के साथ ही एक बड़ी सफलता में बदल गई। रेनो ने एक्सपो में 1000सीसी इंजन वाली पावरफुल क्विड के साथ ही मौजूदा का कस्टामाइज़ या एक्सेसरीज़ से लैस वर्जन पेश किया। इसके पीछे मंशा ये दिखाने और बताने की थी कि ग्राहक चाहें तो अपनी बेबी डस्टर को और अग्रेसिव और बोल्ड लुक दे सकते हैं।

    आमतौर पर छोटी कारों के मामले में बॉडी कस्टामाइजेशन की गुंजाइश कम ही रहती है। लेकिन क्विड इस मामले में अलग नजर आती है। एक्सपो में उतारे गई कस्टामाइज क्विड की बात करें तो इसकी फ्रंट ग्रिल को स्पेशल क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया था। बंपर को थी ड्यूल टोन थीम पर डिजायन किया गया। विंग मिरर्स को थोड़ा लंबा और ड्यूल टोन कलर में रखा गया। साइड प्रोफाइल में बोल्ड डिजायन वाले अलॉय व्हील और व्हील आर्च पर ब्लू कलर लाइन दी गई।

    इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। सीटों पर रेड सिलाई और लाइनिंग दी गई हैं जो गियर लीवर के नीचे दिये रेड पैनल से मैच करती हैं। इसके अलावा कारपेट को भी ब्लैक और रेड थीम में रखा गया है। कारपेट दिया गया है। ऑटो एक्सपो में रेनो के पवेलियन में क्विड के साथ ही क्विड ऑटोमैटिक, क्विड रेसर और क्विड क्लाइमबर कॉन्सेप्ट मॉडलों को भी पेश किया गया है। रेनो के लिए क्विड भारत में काफी सफलता लेकर आई है। पिछले साल सितंबर में लॉन्च होने के बाद भारत में क्विड की एक लाख से ज्यादा कारों की बुकिंग कराई जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें :

    ऑटो एक्सपो-2016: रेनो ने पेश की 1000सीसी इंजन वाली ऑटोमैटिक क्विड

    फेसलिफ्ट डस्टर से ऑटो एक्सपो में उठा पर्दा

    ऑटो एक्सपो में रेनो ने पेश की स्पोर्ट्स आरएस 01 कॉन्सेप्ट कार

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience