ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा की इन कारों पर रहेगी सबकी नज़र
टाटा ऑटो एक्सपो 2023 में नए टेक्नोलॉजी फीचर्स और नए फ्यूल ऑप्शंस को भी शोकेस करेगी।
ऑटो एक्सपो 2023 में पिछले सालों के मुकाबले कम कार कंपनियां ही हिस्सा लेंगी, हालांकि इसमें फिर भी अलग-अलग ब्रांड की कई सारी कारों की लॉन्चिंग देखने को मिलेगी, साथ ही इसमें कई सारी नई कारों को शोकेस भी किया जाएगा। एक्सपो में टाटा कंपनी भी हिस्सा लेने जा रही है। यहां हमनें टाटा के अपकमिंग मॉडल्स का जिक्र किया है जिसकी ऑटो एक्सपो 2023 में सब पर नज़र रहेगी :-
फेसलिफ्टेड हैरियर व सफारी
टाटा फेसलिफ्टेड हैरियर व सफारी को लॉन्च से पहले ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस करेगी। इन दोनों ही एसयूवी कारों में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। सामने आई तस्वीरों के अनुसार इसमें सबसे बड़ा बदलाव एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) का देखने को मिलेगा।
इन दोनों ही एसयूवी कारों में मॉडिफाइड ग्रिल दी जाएगी। अनुमान है कि फेसलिफ्टेड हैरियर में नया एयर डैम और नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। टाटा इन दोनों ही एसयूवी कारों में पहले की तरह ही 2-लीटर डीजल इंजन दे सकती है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिल सकते हैं।
कर्व्व व अविन्या कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन
टाटा ने 2022 के शुरुआत में ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी कर्व्व से पर्दा उठा दिया था। इस कॉन्सेप्ट मॉडल में कंपनी के अपकमिंग ईवी कारों के लिए तैयार किए गए जेनरेशन 2 प्लेटफॉर्म की झलक देखने को मिली थी। कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि वह कर्व्व कार को आईसीई और ईवी दोनों वर्जन में उतारेगी। अनुमान है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 400 किलोमीटर से 500 किलोमीटर के बीच की रेंज तय करने में सक्षम हो सकता है। कर्व्व ईवी को भारत में 2024 में लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसके पेट्रोल-डीजल वर्जन की बिक्री 2025 से शुरू हो सकती है।
अविन्या कॉन्सेप्ट से 2022 में पर्दा उठा था। यह गाड़ी कंपनी की ईवी कारों के लिए तैयार किए गए जनरेशन 3 प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इस ईवी की डिज़ाइन कई सारी बॉडी स्टाइल हैचबैक, एमपीवी और क्रॉसओवर से मिल कर बनी है। टाटा के टॉप पर्सनल कन्फर्म कर चुके हैं कि अविन्या का प्रोडक्शन जल्द शुरू हो जाएगा, जबकि इसकी बिक्री 2025 तक शुरू होगी।
प्रोडक्शन रेडी हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट
अनुमान है कि टाटा कंपनी फेसलिफ्टेड हैरियर के अलावा इस एसयूवी कार के ईवी वर्जन के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन से भी एक्सपो में पर्दा उठा सकती है। हैरियर ईवी इस एसयूवी कार के फेसलिफ्टेड वर्जन पर बेस्ड हो सकती है। हालांकि, इसमें कई ईवी स्पेसिफिक कॉस्मेटिक बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं जैसे क्लोज़्ड ग्रिल और एक्सटीरियर व इंटीरियर पर ब्लू हाइलाइट। कंपनी का दावा है कि कर्व्व ईवी 400 किलोमीटर से 500 किलोमीटर के बीच की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। अनुमान है कि हैरियर ईवी की रेंज भी इससे मिलती-जुलती हो सकती है, जबकि इसकी परफॉरमेंस इससे थोड़ी ज्यादा बेहतर हो सकती है।
पंच ईवी
टाटा ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वह पंच माइक्रो एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। अनुमान है कि कंपनी पंच ईवी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस कर सकती है। टाटा के ईवी लाइनअप में इसे टिगॉर ईवी और नेक्सन ईवी प्राइम के बीच पोज़िशन किया जा सकता है। यह गाड़ी 300 किलोमीटर से 350 किलोमीटर के बीच की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है।
सरप्राइस कॉन्सेप्ट
अपकमिंग ऑटो एक्सपो में टाटा से हम जिन सभी मॉडल्स की उम्मीद कर रहे हैं उनमें से एक मॉडल ऐसा हो सकता है जिसे हमें लगता है कि सरप्राइज़ के रूप में रखा जा सकता है जैसा कि 2020 में सिएरा के साथ किया गया था। आपको क्या लगता है कि कंपनी कौनसा मॉडल पेश कर सकती है? क्या यह नैनो ईवी कार होगी या फिर एसयूवी कॉन्सेप्ट या कुछ और?
सीएनजी मॉडल्स
2023 में टाटा कंपनी पंच और अल्ट्रोज़ कार के साथ अपने सीएनजी लाइनअप को एक्सपेंड कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इन दोनों कारों को एक्सपो में शोकेस कर सकती है और इसके बाद इसे भारत में उतार सकती है।
टाटा ऑटो एक्सपो 2023 में इन सभी कारों को शोकेस कर सकती है। इसके अलावा कंपनी टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट और कई नए फ्यूल ऑप्शंस को भी शोकेस करेगी जिसकी जानकारी आपको एक्सपो में मिल सकेगी।