English | हिंदी
7वां मारूति सुजु़की दक्षिण डेयर शुरू
प्रकाशित: अगस्त 04, 2015 12:33 pm । bala subramaniam
21 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुजु़की दक्षिण डेयर का 7वां संस्करण 2 अगस्त से शुरू हो गया है। इसे बैंगलोर के ओरियन माॅल से झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 2015- दक्षिण डेयर में इस बार 40 प्रतिशत नए प्रतिभागी शामिल हुए हैं जिसमें 105 टीम के कुल 170 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जो 2000 किमी का कठिन सफर 6 दिन में तय करेंगे।
इस डेयर को एन्डुरन्स, अल्टीमेट कार और अल्टीमेट बाइक सहित तीन श्रेणियों बांटा गया है। 2015-दक्षिण डेयर की चुनौतियों का सफर दावणगेरे, शिमोरा, हम्पी, गुलबर्गा, चित्रदुर्गा और बेल्लारी जैसे इलाकों से होकर गुजरेगा, जहां प्रतिभागियों की हिम्मत परखी जाएगी। यह रैली हैदराबाद पहुंचकर समाप्त होगी, जहां 8 अगस्त को विजेताओं का सम्मान किया जाएगा।
was this article helpful ?