टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा हैरियर 7-सीटर

प्रकाशित: फरवरी 26, 2019 02:59 pm । dineshटाटा एच7एक्स

  • 164 Views
  • Write a कमेंट

7-seater Harrier

टाटा हैरियर के 7-सीटर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे साल के आखिर तक उतारा जाएगा। इसकी कीमत 14 लाख रूपए से 18 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला महिन्द्रा एक्सयवूी500, टाटा हैक्सा और एमजी हेक्टर के 7-सीटर वर्जन से होगा।

7-seater Harrier

कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजायन से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसका आगे वाला हिस्सा रेग्यूलर एसयूवी से मिलता-जुलता है। इस में बंपर माउंटेड हैडलैंप्स और पतले डीआरएलएस दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से का डिजायन भी रेग्यूलर हैरियर जैसा है। कैमरे में कैद हुई कार में रूफ रेल्स और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। तस्वीरों को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो कि रेग्यूलर मॉडल से बड़े हैं। चर्चाएं हैं कि 7-सीटर हैरियर रेग्यूलर मॉडल से करीब 62 एमएम ज्यादा लंबी होगी।

7-seater Harrier

सबसे अहम बदलाव कार के पीछे वाले हिस्से में हुए हैं। 7-सीटर वर्जन का पीछे वाला ग्लास एरिया ज्यादा बड़ा है। इस में बड़ी रियर विंडशिल्ड, नए टेलगेट और नया बंपर दिया गया है। टेललैंप्स का डिजायन रेग्यूलर हैरियर जैसा है।

Tata Harrier

केबिन से जुड़ी जानकारी अभी हाथ नहीं लगी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि थर्ड रो सीटों को छोड़कर बाकी का लेआउट रेग्यूलर हैरियर जैसा होगा।

Tata Harrier

7-सीटर हैरियर में रेग्यूलर मॉडल वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 140 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। जीप कंपास में भी यही इंजन लगा है। कंपास में यह इंजन 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 7-सीटर वर्जन में कंपनी 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है।

यह भी पढें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 और मारुति विटारा ब्रेज़ा में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा एच7एक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience