टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा हैरियर 7-सीटर
प्रकाशित: फरवरी 26, 2019 02:59 pm । dinesh । टाटा एच7एक्स
- 164 Views
- Write a कमेंट
टाटा हैरियर के 7-सीटर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे साल के आखिर तक उतारा जाएगा। इसकी कीमत 14 लाख रूपए से 18 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला महिन्द्रा एक्सयवूी500, टाटा हैक्सा और एमजी हेक्टर के 7-सीटर वर्जन से होगा।
कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजायन से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसका आगे वाला हिस्सा रेग्यूलर एसयूवी से मिलता-जुलता है। इस में बंपर माउंटेड हैडलैंप्स और पतले डीआरएलएस दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से का डिजायन भी रेग्यूलर हैरियर जैसा है। कैमरे में कैद हुई कार में रूफ रेल्स और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। तस्वीरों को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो कि रेग्यूलर मॉडल से बड़े हैं। चर्चाएं हैं कि 7-सीटर हैरियर रेग्यूलर मॉडल से करीब 62 एमएम ज्यादा लंबी होगी।
सबसे अहम बदलाव कार के पीछे वाले हिस्से में हुए हैं। 7-सीटर वर्जन का पीछे वाला ग्लास एरिया ज्यादा बड़ा है। इस में बड़ी रियर विंडशिल्ड, नए टेलगेट और नया बंपर दिया गया है। टेललैंप्स का डिजायन रेग्यूलर हैरियर जैसा है।
केबिन से जुड़ी जानकारी अभी हाथ नहीं लगी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि थर्ड रो सीटों को छोड़कर बाकी का लेआउट रेग्यूलर हैरियर जैसा होगा।
7-सीटर हैरियर में रेग्यूलर मॉडल वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 140 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। जीप कंपास में भी यही इंजन लगा है। कंपास में यह इंजन 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 7-सीटर वर्जन में कंपनी 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है।
यह भी पढें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 और मारुति विटारा ब्रेज़ा में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिए यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful